आगरा। कमला नगर पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से ठकठक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग कानपुर, लखनऊ और आगरा में गाड़ियों के शीशे खटखटाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ लाख रुपये कीमत के करीब 11 मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त एक कार बरामद की है।
16 नवंबर को पुलिस को ठकठक गैंग के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद टीम ने एक विशेष अभियान चलाया। गैंग के तीनों सदस्य **वाटर वर्क्स चौराहे** के पास स्थित यमुना नदी पुल के नीचे से गिरफ्तार किए गए। उनके पास से बरामद की गई कार और अन्य सामान से यह स्पष्ट हुआ कि यह गिरोह पेशेवर तरीके से शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे अपनी कार से आगरा, कानपुर, लखनऊ और अन्य शहरों में घूमते थे। गाड़ियों के शीशे खटखटाकर वे ड्राइवर को भ्रमित करते थे और फिर उनकी गाड़ियों में रखे महंगे मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी कर लेते थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope