भारत की अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड विडा के तहत एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 1 जुलाई 2025 को Vida VX2 नामक नए स्कूटर का सबसे अफॉर्डेबल वैरिएंट पेश करेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्कूटर का टीज़र जारी किया है, जिससे इसके लुक और कुछ फीचर्स की झलक मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Vida VX2: स्टाइल में सिंपल, टेक्नोलॉजी में एडवांस
Vida VX2, Vida V2 की तुलना में अधिक फैमिली-ओरिएंटेड डिज़ाइन के साथ आ रहा है। इसमें एक सिंगल-पीस सीट, छोटा TFT डिस्प्ले, फिजिकल की स्लॉट और नया स्विचगियर लेआउट देखने को मिलेगा। इसका डिजाइन अधिक सुरक्षित और एर्गोनॉमिक है, जो इसे डेली यूज़ के लिए परफेक्ट बनाता है।
हालांकि Vida V2 और VX2 के बाहरी डिज़ाइन अलग होंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दोनों मॉडल्स में बैटरी पैक, मोटर, चेसिस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे मुख्य आंतरिक घटक एक जैसे होंगे।
बैटरी और रेंज: अफॉर्डेबल लेकिन दमदार
कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक स्पेसिफिकेशन नहीं दिए गए हैं, लेकिन अनुमान है कि Vida VX2 के बेस वैरिएंट में 2.2 kWh बैटरी और टॉप वैरिएंट में 3.4 kWh डुअल बैटरी पैक होगा। इस सेटअप के साथ स्कूटर की रेंज 100 किमी से अधिक हो सकती है। साथ ही इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक भी होंगे, जैसा कि Vida V2 में दिया गया है।
काइनेटिक का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग में डिजाइन और फीचर्स का खुलासा
जुलाई में 3 लाख तक सस्ती मिल रही Jeep Compass SUV, जानें कीमत और शानदार फीचर्स की पूरी जानकारी
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने हरदीप सिंह बरार को अध्यक्ष और सीईओ किया नियुक्त
Daily Horoscope