• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एयर इंडिया विमान में रवीना टंडन ने भरी उड़ान, अहमदाबाद हादसे से आहत अभिनेत्री बोलीं- ‘ये नई शुरुआत’

Raveena Tandon flew in an Air India plane, the actress hurt by the Ahmedabad accident said - This is a new beginning - Bollywood News in Hindi

मुंबई । अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सोमवार को एक एयर इंडिया विमान में सवार होने के बाद उन्होंने इसे 'नई शुरुआत' बताया और कठिनाइयों के बावजूद फिर से उठने की भावना को व्यक्त किया।
रवीना ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। इंस्टाग्राम पर विमान के अंदर की तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "नई शुरुआत...सभी बाधाओं के बावजूद फिर से उड़ान भरना और मजबूत होना। सवारियों का सन्नाटा और क्रू की मुस्कान में दुख की छाया थी। यात्रियों और क्रू के बीच चुपके से संवेदनाएं दिख रही हैं।”
अभिनेत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे लिखा, “उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। यह एक ऐसा घाव है जो कभी नहीं भर सकता। एयर इंडिया को शुभकामनाएं। निडर होकर फिर से मजबूत होने की इच्छा। जय हिंद।"
तस्वीरों में रवीना विमान के अंदर अलग-अलग पोज में तस्वीरें लेती नजर आईं।
सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कई यूजर्स ने रवीना से एयर इंडिया का समर्थन करने पर नाराजगी जताई।
रवीना से पहले अभिनेता और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पोस्ट कर एयर इंडिया के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इस त्रासदी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, अपनी निराशा और चिंता व्यक्त की थी। एयर इंडिया के सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल उठाने वाले एक पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह कभी एयर इंडिया से उड़ान नहीं भरेंगे।
12 जून को अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के पास एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई।
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर हादसे के बारे में जानकारी दी थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Raveena Tandon flew in an Air India plane, the actress hurt by the Ahmedabad accident said - This is a new beginning
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ahmedabad accident, ahmedabad, raveena tandon, air india plane, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved