गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफ्शा अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका बैंक खाता फ्रीज कर दिया है। लखनऊ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी सिविल सचिवालय शाखा में संचालित खाते में जमा 8 लाख 91 हजार 268 रुपये की पूरी धनराशि पुलिस ने फ्रीज कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि आफ्शा अंसारी का खाता इस शाखा में है, जिसमें जमा रकम की सत्यता संदिग्ध प्रतीत हुई। इसके बाद बैंक अधिकारियों से संपर्क कर खाते की पूरी रकम फ्रीज कराई गई।
बता दें कि आफ्शा अंसारी लंबे समय से फरार है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जबरन वसूली और धमकी जैसी धाराएं शामिल हैं। उस पर दर्ज मुकदमों में केस संख्या 96/2023 (धारा 406, 420, 386, 506) और केस संख्या 667/2020 (धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट) प्रमुख हैं।
पुलिस ने बताया कि शासन स्तर से चिन्हित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope