• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाराबंकी : फतेहपुर रेंज में वन माफिया की करतूत, तीन हरे आम के पेड़ काटे, वन विभाग ने की कार्रवाई

Barabanki: Forest mafia act in Fatehpur range, three green mango trees cut, forest department took action - Lucknow News in Hindi

बाराबंकी। फतेहपुर रेंज क्षेत्र के अतरौली चौकी अंतर्गत खाली नगर ग्राम पंचायत में रविवार की रात वन माफिया जलील द्वारा तीन हरे आम के फलदार पेड़ काट दिए गए। आश्चर्य की बात यह रही कि यह घटना इसरौली पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर अंजाम दी गई।
मामले की जानकारी मिलने पर जब मीडिया ने वन विभाग से परमिशन के संबंध में पूछताछ की तो अधिकारियों ने ऐसी किसी भी स्वीकृति से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत के चलते रात्रि में ठेकेदारों द्वारा फलदार वृक्षों पर आरा चलाया गया।

घटना की सूचना मिलने पर किसान नेताओं व स्थानीय मीडिया कर्मियों ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए अवगत कराया। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेस्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया।

वन विभाग ने मौके से आरोपी ठेकेदार जलील के सहयोगी प्रकाश को अभिरक्षा में लिया और मामले में रेंज संख्या 10/25-26 के तहत प्रकरण दर्ज किया। साथ ही विभाग ने ठेकेदार जलील पर जुर्माना लगाते हुए उसे ब्लैकलिस्ट करने के आदेश भी दिए हैं।

ग्रामीणों ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को दी थी, जिसके बाद मीडिया में प्रमुखता से मामला उठाया गया। इसके बाद ही वन विभाग हरकत में आया। फिलहाल विभागीय कार्रवाई जारी है और अन्य जिम्मेदारों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

ग्रामीणों और किसान नेताओं ने मांग की है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में वन संपदा की ऐसी अवैध कटाई न हो सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Barabanki: Forest mafia act in Fatehpur range, three green mango trees cut, forest department took action
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barabanki, forest, mafia, act, fatehpur range, three, green, mango, trees cut, department, took action, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved