• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुंबई सैर पर निकलीं राशि खन्ना, फूल बेचने वाली महिला के बालों में लगाया गजरा

Rashi Khanna went on a walk in Mumbai, put a gajra in the hair of a woman selling flowers - Bollywood News in Hindi

मुंबई । जानी-मानी एक्ट्रेस राशि खन्ना हाल ही में मुंबई की सड़कों पर सैर के लिए निकलीं। उन्होंने शहर की गर्मजोशी, कहानियों और मुस्कानों को महसूस किया। इस सैर ने उन्हें शहर की विविधता और जीवन की सादगी का एहसास दिलाया, जिससे उनका जुड़ाव बढ़ गया। अभिनेत्री को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते, मजेदार पल साझा करते और मुंबई की रोजमर्रा की खूबसूरती का जश्न मनाते देखा गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं के साथ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। एक तस्वीर में, राशि फूल बेचने वाली महिला के बालों में खुशबूदार गजरा लगाती दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में, वह अपने हाथों में फूल लेकर कैमरे को पोज दे रही हैं।
लुक की बात करें तो राशि ने नियॉन कलर की कुर्ती पहन रखी है। उन्होंने बालों को खुला रखा और माथे में सुंदर सी छोटी बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा किया।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राशि ने कैप्शन में लिखा, ''हर गली में एक कहानी है, हर मुस्कान में एक याद। सपने सिर्फ आंखों में नहीं, इस शहर के हर कोने में पलते हैं… कहीं एक गजरा, कहीं एक मुस्कान- यहां ख्वाब जमीन पर चलते हैं।''
उन्होंने अपनी पोस्ट के आखिर में हैशटैग 'मुंबई' भी लिखा।
वर्कफ्रंट की बात करें, तो राशि खन्ना को तमिल फिल्म 'अगथिया' में देखा गया था। यह एक हॉरर फिल्म थी। इसमें कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू और एक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक अहम किरदार में नजर आए।
फिल्म की कहानी एक हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें 120 साल पुरानी आत्माओं का वास है। फिल्म में पांडिचेरी की भी झलक देखने को मिली। फिल्म में कई विदेशी कलाकार भी थे।
राशि इन दिनों 'तेलुसु काडा' फिल्म की तैयारी कर रही हैं, जो स्टाइलिस्ट नीरजा कोना के निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी। जो पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद के सहयोग से बनाई जा रही है। इसमें सिद्धू जोनालागड्डा, श्रीनिधि शेट्टी और विवा हर्षा लीड रोल में हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rashi Khanna went on a walk in Mumbai, put a gajra in the hair of a woman selling flowers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gajra, rashi khanna, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved