• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिंद्रा ला रही है दो नए हाइब्रिड मॉडल, BE 6 और XEV 9e से बाजार में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

Mahindra Set to Enter Hybrid Segment with BE 6 and XEV 9e Models - Automobile News in Hindi

भारत में हाइब्रिड कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए अब महिंद्रा भी इस सेगमेंट में जोरदार एंट्री की तैयारी कर रही है। जहां पहले कंपनी केवल इलेक्ट्रिक और पेट्रोल मॉडल्स पर फोकस कर रही थी, वहीं अब वह दो नए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों को बाजार में उतारने जा रही है। इन दोनों गाड़ियों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा।
महिंद्रा की नई प्लानिंग


रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा अपने मौजूदा आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) मॉडल्स के लिए एक नियमित हाइब्रिड सेटअप पर काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर, उसकी BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल) लाइनअप में रेंज-एक्सटेंडर हाइब्रिड तकनीक देखने को मिल सकती है। इस सेटअप में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन एक जनरेटर की भूमिका निभाएगा, जो बैटरी को चार्ज करेगा और बैटरी से पावर लेकर इलेक्ट्रिक मोटर वाहन को चलाएगी।

XUV 3XO भी हाइब्रिड लाइनअप में शामिल

जनवरी 2025 में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा अपनी कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO के लिए भी हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रही है। हालांकि, इसमें कंपनी सीरीज-पैरेलल हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग करेगी, जो रेंज-एक्सटेंडर से अलग है। इस मॉडल में भी 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जिसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया जाएगा।

महिंद्रा की रणनीति और भविष्य

महिंद्रा की योजना साफ है—जलवायु के प्रति सजग होते हुए ग्राहकों को ज्यादा विकल्प देना। जहां एक ओर कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहा है, वहीं अब हाइब्रिड मॉडल्स से वह उन ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है जो फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं। BE 6 और XEV 9e जैसी गाड़ियों के आने से महिंद्रा की पकड़ SUV और EV सेगमेंट में और मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mahindra Set to Enter Hybrid Segment with BE 6 and XEV 9e Models
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahindra hybrid cars, mahindra be6, mahindra xev9e, xuv 3xo hybrid, hybrid suv india, auto news, mahindra new launch, electric vehicles india, hybrid powertrain, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved