गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा क्रॉसिंग के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने मौके से घायल बदमाश समेत उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घायल बदमाश के खिलाफ गंभीर अपराधों से जुड़े कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, 4 लाख 30 हजार रुपये नकद और चोरी का सामान बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई थी। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है और आगे भी ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope