• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बर्थडे स्पेशल : बॉलीवुड की 'गर्ल-नेक्स्ट-डोर', मॉडलिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, ऐसे मिली सपनों को उड़ान

Birthday Special: Bollywoods Girl-Next-Door, left studies for modeling, this is how her dreams took flight - Bollywood News in Hindi

मुंबई । बॉलीवुड की टैलेंटेड, सीधी-सादी और खूबसूरत अभिनेत्री का नाम लिया जाए तो अभिनेत्री अमृता राव उस लिस्ट में टॉप पर आती हैं। राव अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रहीं। 'गर्ल-नेक्स्ट-डोर' वाली भूमिकाएं निभा पहचान मिली तो सपनों को नई पंख भी लग गए। 17 जून 1981 को मुंबई में जन्मी अमृता ने न केवल अपने अभिनय बल्कि अपने जीवन के दिलचस्प किस्सों और प्रेरणादायक सफर से भी फैंस का दिल जीता। उनकी जिंदगी का सफर मेहनत और जुनून से भरा है।
अमृता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अंधेरी, मुंबई के कैनोसा गर्ल्स स्कूल से पूरी की। इसके बाद सोफिया कॉलेज, मुंबई में मनोविज्ञान में स्नातक की पढ़ाई शुरू की। हालांकि, मॉडलिंग और अभिनय के प्रति उनका गहरा प्रेम ज्यादा दिनों तक रोक नहीं सका और उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़कर मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला लिया। यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन मॉडलिंग में मिली शुरुआती सफलता ने उनके सपनों को नई उड़ान दी। कई विज्ञापनों में काम किया, पहचान बढ़ी तो हिंदी सिने जगत में एंट्री आसान हो गई।
साल 2002 में अमृता ने 'अब के बरस' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिर शाहिद कपूर के साथ ‘इश्क विश्क’, ‘मैं हूं ना’, ‘विवाह’, और ‘मस्ती’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया। किरदार ऐसे जो सादे-सच्चे और अपने परिवार का हिस्सा लगते थे। बेलौस मुस्कान और नैचुरल एक्टिंग ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों का चहेता बना दिया। साल 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ में निभाई भूमिका से ख्याति और बढ़ी, उन्होंने अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
अमृता का निजी जीवन भी उनकी फिल्मों की तरह प्रेरणादायक है। सात साल तक रेडियो जॉकी अनमोल सूद को डेट करने के बाद, 15 मई 2016 को एक सादे समारोह में उनसे शादी की। एक इंटरव्यू के दौरान अमृता राव ने बताया था कि उन्होंने अपनी शादी में 1 लाख रुपए के करीब ही खर्च किए थे। साल 2020 में बेटे 'वीर' को जन्म दिया।
लंबे ब्रेक के बाद अमृता राव एक बार फिर 'जॉली एलएलबी 3' से बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी और अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिल्म का पहला हिस्सा दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था, और अब तीसरे भाग पर सबकी नजर है।
अमृता राव फिलहाल पति आरजे अनमोल के साथ 'कपल ऑफ थिंग्स' नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसमें वह कई सितारों से रूबरू होती हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Birthday Special: Bollywoods Girl-Next-Door, left studies for modeling, this is how her dreams took flight
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: birthday special, bollywood, girl-next-door, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved