कोलकाता बलात्कार हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर
कर रख दिया है। इस हत्याकांड की चर्चाओं के बीच दो वेब सीरीज
फिर से चर्चाओं में
आ गई हैं, जिसमें रेप
और मर्डर से जुड़े कई
सीन्स देखने को मिलने वाले
हैं। फिल्म समाज का आईना
होता है, हमेशा से
ही फिल्मों के जरिए समाज
के कई मुद्दों को
उजागर करने की कोशिश
भी की जाती है।
उनमें से कुछ ऐसी
सीरीज भी हैं जो
रेप जैसे जघन्य अपराध
के खिलाफ बनी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली क्राइम
कोलकाता रेप-मर्डर केस
के बीच 'दिल्ली क्राइम'
और 'इंडियन प्रिटेंडर' वेब सीरीज लोगों
के बीच चर्चा में
आई है। क्राइम ड्रामा
वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' लोगों को इतनी पसंद
आई थी कि इसके
दो सीजन आ चुके
हैं। रिची मेहता की
निर्देशित इस सीरीज में
सच्ची घटना को बहुत
अच्छे से पेश किया
गया है। इस सीरीज
में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल,
आदिल हुसैन और राजेश तैलंग
लीड रोल में हैं।
इस सीरीज में दिल्ली गैंग
रेप की घटनाओं को
दिखाया गया है। इस
सीरीज में दरिंदगी के
वो मंजर देखने को
मिले हैं, जिन्हें देख
रूह कांप जाएगी।
इंडियन प्रिटेंडर
ये एक मोस्ट पॉपुलर
डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो कोलकाता
रेप-मर्डर केस के बाद
एक बार फिर से
चर्चा में आ गई
है। ये भारत कालीचरण
यादव की कहानी पर
बेस्ड है जो नागपुर
(महाराष्ट्र) में घटी थी।
इस सीरीज में दिखाया गया
था कि कस्तूरबा नगर,
नागपुर में रहने वाली
40 से ज्यादा महिलाओं के साथ रेप
किया गया था। वहीं 13 अगस्त 2004 को कस्तूरबा नगर
की 200 महिलाओं ने नागपुर की
जिला अदालत के कोर्ट नंबर
7 में अक्कू यादव की इसी
वजह से हत्या भी
कर दी थी।
ओटीटी प्लेटफार्म पर इन वेब
सीरीज को फिर से प्रमुखता के साथ स्ट्रीम किया जा रहा है और आश्चर्यजनक बात यह है
कि दर्शक इन सीरीज को एक बार फिर प्रमुखता से देख रहा है।
मलाइका सांत्वना देने उनके घर पहुंचा 'खान' परिवार
21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’
स्टाइलिश अंदाज में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कराया फाेटोशूट
Daily Horoscope