मुंबई । दिवंगत गायक और संगीतकार बप्पी लहरी के पोते रेगो बी अपने दादा की संगीतमय विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। रेगो ने अपने दादा यानी बप्पी दा के शानदार व्यक्तित्व के बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बातचीत के दौरान रेगो ने बप्पी लहरी को “जोशीला और जिंदादिल” इंसान बताया। बप्पी दा अपने डिस्को म्यूजिक, गोल्ड ज्वेलरी से प्रेम और एनर्जेटिक अंदाज के लिए मशहूर थे। लेकिन, रेगो के लिए उनकी सबसे खास बात थी, उनकी दूसरों को हमेशा खुश करने की कला।
रेगो ने बताया, “दादू ने मुझे सबकुछ सिखाया। वे हमेशा कहते थे कि जितना ऊपर जाओ, उतना ही विनम्र बनो। सबको साथ लेकर चलो और सबकी सुनो। मैं इसे अपनी जिंदगी में अपनाने की कोशिश करता हूं।”
रेगो बी के नाम से मशहूर स्वास्तिक बंसल ने अपने पहले सेल्फ-मेड और गाए गाने ‘ओ यारा’ का कनेक्शन अपने दोस्तों के साथ जोड़ा। साथ ही उन्होंने दोस्तों के लिए भी इसे खास बताया।
रेगो का मानना है कि जिंदगी में दोस्ती वह रिश्ता है, जो काफी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, “दोस्ती भावना की रीढ़ की तरह है। ‘यारा’ मेरे उन दोस्तों को धन्यवाद है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया।”
उन्होंने बताया, “यह गाना मेरे दोस्तों के लिए एक सम्मान की तरह है। यह उस अटूट रिश्ते का जश्न है, जो मैं अपने दोस्तों के साथ रखता हूं। नर्सरी में छोटे-छोटे हाथ थामने से लेकर 10वीं कक्षा की यादों तक, हमने साथ में कई खूबसूरत पल बिताए। कभी हंसे तो कभी साथ में रोए भी, हमने हर मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ दिया। यह गाना मेरे दोस्तों को समर्पित है। हर लंच बॉक्स, छोटी-मोटी लड़ाई और सपने हमें बहुत कुछ दिखाते हैं।”
रेगो ने 12 साल की उम्र में अपने पहले गाने ‘बच्चा पार्टी’ से गायकी की शुरुआत की थी।
--आईएएनएस
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
बॉलीवुड की बेस्ट पंजाबी कुड़ियाँ: जब देसी अंदाज़ ने जीता दिल
दीपक तिजोरी ने की यूलिया वंतूर की तारीफ, बोले- 'उनके फिल्मी सफर की शुरुआत देखना गर्व की बात'
Daily Horoscope