• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बप्पी लहरी के पोते रेगो बी ने बताया, दादा में क्या बात थी 'सबसे खास'

Bappi Lahiris grandson Rego B tells what was most special about his grandfather - Bollywood News in Hindi

मुंबई । दिवंगत गायक और संगीतकार बप्पी लहरी के पोते रेगो बी अपने दादा की संगीतमय विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। रेगो ने अपने दादा यानी बप्पी दा के शानदार व्यक्तित्व के बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।
बातचीत के दौरान रेगो ने बप्पी लहरी को “जोशीला और जिंदादिल” इंसान बताया। बप्पी दा अपने डिस्को म्यूजिक, गोल्ड ज्वेलरी से प्रेम और एनर्जेटिक अंदाज के लिए मशहूर थे। लेकिन, रेगो के लिए उनकी सबसे खास बात थी, उनकी दूसरों को हमेशा खुश करने की कला।
रेगो ने बताया, “दादू ने मुझे सबकुछ सिखाया। वे हमेशा कहते थे कि जितना ऊपर जाओ, उतना ही विनम्र बनो। सबको साथ लेकर चलो और सबकी सुनो। मैं इसे अपनी जिंदगी में अपनाने की कोशिश करता हूं।”
रेगो बी के नाम से मशहूर स्वास्तिक बंसल ने अपने पहले सेल्फ-मेड और गाए गाने ‘ओ यारा’ का कनेक्शन अपने दोस्तों के साथ जोड़ा। साथ ही उन्होंने दोस्तों के लिए भी इसे खास बताया।
रेगो का मानना है कि जिंदगी में दोस्ती वह रिश्ता है, जो काफी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, “दोस्ती भावना की रीढ़ की तरह है। ‘यारा’ मेरे उन दोस्तों को धन्यवाद है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया।”
उन्होंने बताया, “यह गाना मेरे दोस्तों के लिए एक सम्मान की तरह है। यह उस अटूट रिश्ते का जश्न है, जो मैं अपने दोस्तों के साथ रखता हूं। नर्सरी में छोटे-छोटे हाथ थामने से लेकर 10वीं कक्षा की यादों तक, हमने साथ में कई खूबसूरत पल बिताए। कभी हंसे तो कभी साथ में रोए भी, हमने हर मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ दिया। यह गाना मेरे दोस्तों को समर्पित है। हर लंच बॉक्स, छोटी-मोटी लड़ाई और सपने हमें बहुत कुछ दिखाते हैं।”
रेगो ने 12 साल की उम्र में अपने पहले गाने ‘बच्चा पार्टी’ से गायकी की शुरुआत की थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bappi Lahiris grandson Rego B tells what was most special about his grandfather
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bappi lahiri, rego b, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved