• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अली फजल की संगीत यात्रा का चक्र पूरा, जानिए कैसे हुआ सपना साकार

Ali Fazal musical journey completes cycle, know how dream came true - Bollywood News in Hindi

मुंबई । जाने माने एक्टर अली फजल को शुरू से ही संगीत से खासा लगाव रहा है। एक्टर ने अब अपनी संगीत यात्रा के चक्र को पूरा कर लिया है! उन्होंने कहा है कि अनुराग बसु की आने वाली फिल्म 'मेट्रो…इन दिनों' में आकाश का किरदार निभाने से वह अपनी संगीत से जुड़ी यात्रा को पूर्ण महसूस कर रहे है। अली फजल ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2009 में फिल्म '3 इडियट्स' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने जॉय लोबो का छोटा सा किरदार निभाया था, जो एक गिटार बजाने वाला इंजीनियरिंग का छात्र था। यह फिल्म आमिर खान की बड़ी हिट फिल्म थी।
अली की पहली फिल्म में उनका किरदार संगीत से जुड़ा था, और अब इस नई फिल्म में भी उनका किरदार संगीत से जुड़ा हुआ है। अली को लगता है कि 'मेट्रो…इन दिनों' में आकाश का किरदार निभाना कुछ ऐसा है जैसे वह फिर से उसी रास्ते पर लौट आए हैं, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी।
अली फजल ने कहा, ''सच में ऐसा लग रहा है जैसे जिंदगी का चक्र पूरा हो गया हो। मैंने फिल्मों में अपना सफर एक छोटे, लेकिन यादगार किरदार 'जॉय लोबो' के साथ शुरू किया था, जो एक गिटार बजाने वाला, सपने देखने वाला छात्र था। उस किरदार ने मेरे अंदर कुछ जगा दिया था, सिर्फ एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक कलाकार के रूप में भी।
अली फजल ने कहा, ''इतने साल और अलग-अलग किरदार निभाने के बाद अब मैं फिल्म 'मेट्रो…इन दिनों' में आकाश नाम के एक म्यूजिशियन का लीड रोल निभा रहा हूं। ये ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर वहीं लौट आया हूं, जहां से मेरी शुरुआत हुई थी। यह वापसी बहुत खूबसूरत और किस्मत जैसी लगती है।''
अभिनेता ने कहा कि उनका करियर उन्हें अब तक कई अनुभवों और किरदारों से होकर ले गया है। उन्होंने कहा, ''मैंने ऐतिहासिक कहानियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय फिल्मों तक में काम किया है, लेकिन अब फिर से संगीत की तरफ लौटने में एक अलग ही खुशी है, चाहे असल में गिटार की तारें हों या फिर दिल की भावनाएं। अनुराग बसु सर के साथ काम करना मेरा पुराना सपना था, और फातिमा सना शेख के साथ काम करके खुशी हुई।''
अली का कहना है कि 'मेट्रो…इन दिनों' उन्हें यह बात याद दिलाती है कि भले ही जिंदगी कई अलग-अलग रास्तों पर चली जाए, लेकिन जो चीजें दिल से जुड़ी होती हैं वो किसी न किसी तरह फिर से हमारी जिंदगी में लौट आती हैं।
'मेट्रो…इन दिनों' के निर्देशक अनुराग बसु की 2007 में आई मशहूर फिल्म 'लाइफ इन ए… मेट्रो' का सीक्वल है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता अहम किरदार में हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ali Fazal musical journey completes cycle, know how dream came true
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ali fazal, musical journey, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved