• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रियांशु पेनयुली के 'पान पर्दा जर्दा' की शूटिंग पूरी, एक्टर बोले 'मेरे करियर का सबसे बड़ा रोल'

Priyanshu Painyulis Pan Parda Zarda shooting completed, actor said the biggest role of my career - Television News in Hindi

मुंबई । अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने अपनी आगामी गैंगस्टर ड्रामा ‘पान पर्दा जर्दा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इस वेब सीरीज की यात्रा को बेहतरीन करार दिया। उन्होंने बताया कि उनके अब तक के करियर का ये सबसे बड़ा किरदार था। अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने अपनी आगामी गैंगस्टर ड्रामा ‘पान पर्दा जर्दा’ पर काम का अंतिम चरण पूरा कर लिया है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा रोल है। इस सीरीज को मिर्जापुर जैसी कल्ट हिट्स के क्रिएटर्स ने बनाया है। वहीं इसमें मोना सिंह और तान्या माणिकतला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अभिनेता ने कहा, "यह प्रोजेक्ट उनके करियर की सबसे अच्छी यात्रा रही है, मिर्जापुर के मेकर्स के साथ यह प्रोजेक्ट मेरे लिए एक नेचुरल प्रोग्रेशन था और अब तक का सबसे बड़ा रोल भी।" उन्होंने आगे बताया कि वह मिर्जापुर में भी काम कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 'रॉबिन' का किरदार निभाया था।
प्रियांशु ने ‘पान पर्दा जर्दा’ के लेखन और पात्रों के बारे में भी बताया। कहा कि इस सीरीज में बेहतरीन निर्देशक गुरमीत सिंह और शिल्पी दासगुप्ता हैं और इसका लेखन राधिका आनंद, अब्बास दलाल, हुसैन दलाल और विभा सिंह ने किया है।
सीरीज को प्रियांशु ने अविश्वसनीय करार दिया। बोले, "इसकी कहानी, दुनिया और किरदार अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन हैं और मुझे सच में लगता है कि लोगों को यह सीरीज खूब पसंद आएगी। मैं दर्शकों के रिएक्शन देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। देखना चाहता हूं कि आखिर हमने क्या बनाया है?"
सूत्रों के मुताबिक, सीरीज मध्य भारत में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें तन्वी आजमी, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि जैसे मंझे हुए कलाकार भी शामिल हैं। अफीम तस्करी पर आधारित इस सीरीज पर काम करने की घोषणा साल 2023 में हो गई थी। तभी मोना ने वैराइटी डॉट कॉम से बात करते हुए बताया था कि वह जियो स्टूडियो के सहयोग से ‘पान पर्दा जर्दा’ के साथ एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Priyanshu Painyulis Pan Parda Zarda shooting completed, actor said the biggest role of my career
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: priyanshu painyuli, pan parda zarda, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved