लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 378 नए मरीज सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8075 हो गई है। वायरस से संक्रमित 217 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 4843 लोग ठीक भी हो चुके हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 882, मेरठ में 437, नोएडा में 457, लखनऊ में 386, कानपुर शहर में 369, गजियाबाद में 328, सहारनपुर में 258, फिरोजाबाद में 273, मुरादाबाद में 227, वाराणसी में 189, रामपुर में 178, जौनपुर में 182, बस्ती में 174, बाराबंकी में 156, अलीगढ़ में 154, हापुड़ में 148, अमेठी में 146, बुलंदशहर में 121, अयोध्या में 113, सिद्धार्थ नगर में 114, गाजीपुर में 123, बिजनौर में 100, प्रयागराज में 92, आजमगढ़ में 95, संभल में 101, बहराइच में 85, सुल्तानपुर में 88, संत कबीर नगर में 82, प्रतापगढ़ में 78, गोरखपुर में 80, मथुरा में 77, मुजफ्फरनगर में 75, देवरिया में 92, रायबरेली में 72, लखीमपुर खीरी में 68, गोंडा में 63, अंबेडकर नगर में 62, अमरोहा में 61, कन्नौज में 59, बरेली में 56, महराजगंज में 51, इटावा में 50, हरदोई में 50, फतेहपुर में 51, कौशांबी में 48, पीलीभीत में 46, शामली में 46 और बलिया में 50 लोग संक्रमित हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह जलौन में 43, सीतापुर में 41, बागपत में 42, बलरामपुर में 40, भदोही में 43, मैनपुरी में 42, बदायूं में 40, चित्रकूट में 38, झांसी में 37, फरु खाबाद में 36, मिर्जापुर में 34, उन्नाव में 35, औरया में 29, एटा में 32, श्रावस्ती में 29, हाथरस में 28, बांदा में 24, मऊ में 28, चंदौली में 22, कानपुर देहात में 20, शाहजहांपुर में 23, कासगंज में 18, महोबा में 12, कुशीनगर में 17, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 6 और ललितपुर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
(आईएएनएस)
राजस्थान की रानीति: केसी वेणुगोपाल का दावा गहलोत-पायलट मिलकर लड़ेंगे चुनाव, लेकिन सचिन के जवाब से होगा फैसला
लड़की की चाकू से गोदकर हत्या: पिता बोले, आरोपी को हो फांसी की सजा
इमरान का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में जोड़ा गया, अब नहीं जा पाएंगे विदेश
Daily Horoscope