आपको ये सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये सौ फीसदी सच है। ऐसा हुआ है लंदन में जहां एक पिता को अपने बेटे के लेट्स्ट हेयरस्टाइल की वजह से अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।
दरअसल पिता ने अपने बेटे का लेट्स्ट हेयरकट कराकर स्कूल भेज दिया।
वहां स्कूल मैनजमेंट ने इस हेयरस्टाइल को दूसरे बच्चों का ध्यान भंग करने वाला बताते हुए स्कूल से बाहर निकाल दिया। स्कूल प्रशासन ने साफ कर दिया कि जब तक उस बच्चे के बाल पहले जैसे नहीं होते वो स्कूल में कदम तक नहीं रख सकता है।
बस इस बच्चे का घर पर ख्याल रखने के लिए ही पिता को नौकरी छोडऩी पड़ी।
वहीं मां का कहना है कि उनका बेटा अंडर सेवन के लिए फुटबाल खेलता है।
0001 नम्बर 20.70 लाख रुपए में हुआ नीलाम, नम्बरों की नीलामी से आरएलए को मिले 1.92 करोड़
इंदौर में डिजिटल ठगी का नया तरीका, वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के नाम पर ठगी
भरतपुर पुलिस का अनोखा कामः खूंखार अपराधी पर रखा 25 पैसे का इनाम, अपराधियों में कैसे होगा कानून का डर
Daily Horoscope