बैंकॉक। कभी आपने पानी में आग लगते हुए देखा है क्या। आप कहेंगे कि पानी तो आग बुझाने के काम आता है तो पानी में आग कैसे लग सकती है। ऎसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव पर सवार एक मछुआरे ने जैसे ही एक झील के पानी में हाथ डाला तो झील में से आग की लपटें निकलने लगी।
यह वीडियो थाइलैंड में किसी प्रदुषित झील का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो मछुआरे एक नाव पर सवार इस प्रदुषित झील में नजर आ रहे हैं। इनमें से एक मछुआरे ने जैसे ही उस प्रदुषित झील के पानी में हाथ डाला तो उसमें से आग की लपटे निकलने लगी। यह कम से कम एक मिनट तक जलता है। एक मिनट के बाद आग बुझ जाती है लेकिन जब मछुआरा अपने लाइटर से फिर आग लगाने की कोशिश करता है तो आग लग भी जाती है।
498ए टी कैफे - पत्नी ने दिया धोखा, दहेज का केस, हथकड़ी पहन ससुराल के पास युवक बेच रहा चाय
बेल के पत्तों में छिपे हैं अजब-गजब गुण! शोध में खुलासा
टीकमगढ़ में नाग-नागिन के जोड़े का अनोखा 'डांस', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Daily Horoscope