लंदन। यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के शोधकर्ताओं ने मिस्त्र के एक ताबूत के अंदर से तीन हजार साल पुराने उंगलियों के निशान खोज निकाले हैं। कैंब्रिज शहर के प्राचीनतम संग्रहालय फिट्जविलियम में इसका प्रदर्शन किया गया। उंगलियों के ये निशान मिस्त्र के एक प्राचीन कारीगर के माने जा रहे हैं। "बीबीसी" ने संग्रहालय की मुख्य संरक्षिका जूली डॉसन के हवाले से कहा, "उंगलियों के निशान उन छोटी-छोटी जानकारियों में से हैं जो हमें प्राचीन कारीगर की जानकारी देते हैं।" उंगलियों के इन निशानों की पहचान सबसे पहले साल 2005 में फिट्जविलियम संग्रहालय के शोधार्थियों ने की थी, लेकिन इन्हें अब से पहले व्यापक रूप से प्रचारित नहीं किया गया था।
ताज दीदार करने आया पर्यटक मुख्य मकबरे पर करने लगा योग, वीडियो वायरल
चूहे का पीछा करते-करते कपड़े की दुकान में घुसा अजगर
दक्षिणी राजस्थान के वागड़ अंचल डूंगरपुर में थी एक अनूठी बेडियू परम्परा,जो कुप्रथा में बदलते ही हुई समाप्त
Daily Horoscope