• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल गांधी के अगले लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनने के योग, लेकिन....?

Rahul Gandhi has the chance of becoming the Prime Minister after the next Lok Sabha elections, but...? - Mumbai News in Hindi

मुंबई। राहुल गांधी के अगले लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनने के योग हैं, लेकिन यदि वे यह मौका चूक गए तो.... 2030 के बाद उनका सियासी रास्ता आसान नहीं रहेगा। एस्ट्रो एडवाइजर प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी का कहना है कि उनकी प्रचलित कुंडली में आने वाले पांच वर्षों पर नजर डालें तो....जहां उनके 58, 59 और 60 वें वर्ष कामयाबी देनेवाले हैं, वहीं 56 और 57 वें वर्ष में सतर्क रहना होगा, क्योंकि इन दो वर्षों में जहां उनके विरोधी सक्रिय रहेंगे, वहीं उन्हें प्रशासनिक सहयोग भी नहीं मिलेगा।
इस वक्त वे मंगल की बेहतर महादशा की बदौलत वर्ष 2023 के बाद बेहतर स्थिति में हैं, जैसा कि बहुत पहले बताया गया था और उन्हें विपक्ष के नेता का पद भी मिला है, लेकिन अगले दो वर्षों में उन्हें बेहद सतर्क रहना होगा, खासकर परिवार की सेहत को लेकर खास ध्यान रखना होगा।
अगले लोकसभा चुनाव में यदि नरेंद्र मोदी ही उनके सामने रहे, तो राहुल गांधी के लिए बेहतर संभावनाएं रहेंगी, क्योंकि वर्ष 2028 से नरेंद्र मोदी का समय भी उतना अच्छा नहीं है, लेकिन पीएम फेस बदला, तो अगले पीएम फेस की कुंडली की प्रबलता पर सारा नतीजा निर्भर रहेगा।
एस्ट्रो एडवाइजर प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी का कहना है कि अगले पांच वर्षों को देखें, तो....56वां वर्ष सतर्कता का संदेश लेकर आया है, परिवारजन की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां तनावग्रस्त कर सकती हैं, अपनी ही पार्टी के गुप्त विरोधियों के कारण सियासी तनाव संभव है, इनमें से कई उभरकर सामने भी आ सकते हैं, स्वयं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखना होगा, तो....विरोधियों को प्रशासनिक सहयोग मिलने के कारण मानसिक तनाव संभव हैं।
इसी तरह 57वां वर्ष भी अनुकूल नहीं है, प्रमुख सहयोगियों से विवाद से बचें, पद पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सवालिया निशान लगाए जा सकते हैं। लेकिन....58वां वर्ष कामयाबी का संदेश लेकर आएगा, खासकर आर्थिक लाभ के अनेक अवसर आएंगे, तो....मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और प्रशासनिक सहयोग भी मिलेगा. इसी तरह 59वां वर्ष भी अनुकूल रहेगा, पद-सम्मान की प्राप्ति होगी, तो विरोधियों को परास्त करने में सक्षम रहेंगे, देश-विदेश में मान बढ़ेगा, सेहत के मोर्चे पर भी सफलता मिलेगी।
मंगल की महादशा के अंतिम वर्ष 60वें साल में बेहतर अवसर मिलेगे, उच्च पदों से सहयोग मिलेगा तो.... पद और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। खाटू श्यामजी और मंगलवार को देवी त्रिपुरा सुंदरी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की दर्शन-पूजा से बाधाएं समाप्त होकर कामयाबी का परचम लहराएगा!

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahul Gandhi has the chance of becoming the Prime Minister after the next Lok Sabha elections, but...?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, rahul gandhi, prime minister, next lok sabha elections, opportunity, misses opportunity, political path, not easy, after 2030, astrology in hindi, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved