ब्रिटेन। ब्रिटेन में एक चार साल की बच्ची ने अपने माता पिता का गाना सुनकर मौत को भी मात दे दी और कोमा से बाहर आ गई। इस बच्ची का नाम है मिली मोरन। मिली मोरन को कई बीमारियों ने जन्म से ही घेर रखा है।
मिली जब पैदा हुई थी तब से ही उसकी रीढ की हड्डी के बीच आठ सेंटीमीटर का गैप था। इसके साथ ही उसके पैंक्रियाज क्षतिग्रस्त थे। इसके अलावा भी उसको कई समस्याएं थी। मिली मोरन के अब तक 27 आपòरेशन हो चुके हैं।
मिली मोरन को 22 दिसंबर 2014 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उसके चेस्ट इंफेक्शन था।
चोरी के इश्किया अंदाज ने पुलिस का दिल जीता, चोर को गुलाब के फूल देकर किया रिहा
केले के रेशे से बनी टोपी लंदन तक पहुंची, महिलाओं को मिला 10 टोपियों का ऑर्डर
जयपुर का डांसिंग दूल्हा 'अखियां गुलाब' पर डांस से बना इंटरनेट सेंसेशन, वैश्विक प्रशंसा बटोरी
Daily Horoscope