जयपुर। दौ सौ फीट बाईपास चौराहे पर शुक्रवार दोपहर तेजगति ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घायल पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि मृतक ऋषि कुमार (23) पुत्र राजीव सिंह मूलत: फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। पिता-पुत्र वैशाली नगर इलाके में स्थित मोदी नगर में किराए से रहकर टिफिन सेंटर चलाते है। घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई बजे पिता-पुत्र बाइक से मुहाना की ओर जा रहे थे, इसी दौरान दौ सौ फीट बाईपास चौराहे पर मानसरोवर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
फंस गए पिता-पुत्र- टक्कर इतनी तीव्र थी कि दोनों पिता-पुत्र ट्रक के नीचे की ओर फंस गई। राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल पिता-पुत्र को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान ऋषि की मौत हो गई, जबकि घायल पिता राजीव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope