|
जयपुर। जयपुर जिला प्रशासन के प्रयासों से आमजन की आस्था का केन्द्र मंदिर ठिकाना गलता जी परिसर का कायाकल्प हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में काफी विस्तार हुआ है साथ ही साफ-सफाई, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के चलते परिसर में मंदिर ठिकाना श्री गलता जी परिसर की अनुपम छटा की सहज अनुभूति होती है। जिला प्रशासन द्वारा करवाये गए विभिन्न विकास कार्यों का ही परिणाम है कि आज इस तीर्थ स्थल की तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है। यह कहना है संसदीय कार्य मंत्री एवं जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को मंदिर ठिकाना श्री गलता जी में विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने गलता जी मंदिर के दर्शन किये एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने ऋषि गालव कुंड में श्रमदान किया वहीं, उन्होंने पवित्र कुंड पर गंगा पूजन एवं गंगा आरती में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और हरियालो राजस्थान अभियान की सफलता की कामना की। इस मौके पर नगर निगम हैरिटेज की महापौर श्रीमती कुसुम यादव भी मौजूद रहीं।
आयोजन स्थल पर उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जल संरक्षण एवं जल संचयन की लिए वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आगाज किया है। राज्य सरकार राजस्थान को जल स्वावलंबी बनाने के लिए कृत संकल्पित है इस दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह अभियान भागीरथी एवं ऐतिहासिक फैसला साबित होगा।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने आरटीडीसी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला प्रशासन द्वारा मंदिर ठिकाना श्री गलता जी में किये जा रहे विकास कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान जोगाराम पटेल ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। बैठक में आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर रुक्मणी रियार, आयुक्त जयपुर नगर निगम हेरिटेज अरुण कुमार हसीजा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया।
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने अधिकारियों को आगामी मानसून सीजन की समय रहते समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहर में जल भराव वाले इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, नालों की सफाई का शेष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए, वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत जिले के जल स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जाए। प्रभारी मंत्री ने परिसर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया एवं गायों को हरा चारा भी खिलाया।
बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने आमगढ़ अभ्यारण्य एवं जग्गा की बावड़ी में भी वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल स्त्रोतों पर हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पेड़ों पर परिंडे बांधे एवं अधिकारियों से वन्य पर्यटन की संभानाओं को लेकर चर्चा की।
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाश राजा का एनकाउंटर,इसी ने शूटर को भेजे थे हथियार
ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने एजेंडा बताया
पीएम नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बताया 'ट्यूमर', बोले- हमने उसे हटा दिया
Daily Horoscope