|
बारां। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को बारां जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका छबड़ा के सहायक कर्मचारी व सफाई निरीक्षक युसुफ खान को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने परिवादी से उसके पानी के केम्परों के बिल पास कराने एवं धरोहर राशि लौटाने के एवज में कुल 9400 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने 7 मई 2025 को एसीबी चौकी बारां में शिकायत दी थी कि आरोपी 9400 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी ने सत्यापन कराया, जिसमें आरोपी ने 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ में आ गया। शेष 6400 रुपये की रिश्वत लेने के लिए आरोपी ने ट्रैप कार्रवाई के दौरान सावधानी बरती और यह राशि ‘फोन पे’ के माध्यम से अपने बेटे के खाते में डलवाने की बात कही।
17 जून 2025 को पुनः ट्रेप कार्रवाई की गई, जिसमें परिवादी ने आरोपी के बेटे के ‘फोन पे’ खाते में 6400 रुपये डाले। जैसे ही यह राशि ट्रांसफर हुई, एसीबी टीम ने आरोपी युसुफ खान को मौके पर पकड़ लिया।
यह कार्रवाई एसीबी कोटा रेंज के उपमहानिरीक्षक शिवराज मीणा के सुपरविजन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा और उप अधीक्षक प्रेमचंद के नेतृत्व में की गई।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और उसके आवास की तलाशी की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
ACB ने आमजन से अपील की है कि वे यदि किसी भी शासकीय कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाए तो तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में चोरों पर पुलिस का शिकंजा, तुलसी और अरुण की गिरफ्तारी से 22 मामले सुलझे
मुंबई में 2.5 करोड़ की ड्रग्स बरामद, इंजीनियर समेत दो गिरफ्तार
Daily Horoscope