जयपुर। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 39-34 से हरा दिया। हरियाणा की इस जीत में एक बार फिर विकास कंडोला का अहम योगदान रहा, जिन्होंने इस सीजन का अपना आठवां सुपर-10 पूरा करते हुए 13 प्वाइंट लिए। इस सीजन में हरियाणा की पटना के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा स्टीलर्स 59 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है।
हरियाणा को प्रशांत कुमार राय और विकास कंडोला ने शानदार शुरुआत दिलाई। पांचवें मिनट में सुनील ने बेहतरीन टैकल से अंक लेकर हरियाणा को दो अंकों की बढ़त दिला दी और उसका स्कोर 5-3 हो गया।
कंडोला ने इसके बाद नौवें मिनट में पटना को ऑल आउट कर हरियाणा को और आगे कर दिया। हरियाणा के पास अब 11-7 की बढ़त थी। हाफ टाइम से पहले प्रशांत ने कई अहम रेड प्वाइंट हासिल किए, जिससे हरियाणा स्टीलर्स की टीम हाफ टाइम तक 17-15 से आगे थी।
हाफ टाइम के बाद पटना पाइरेट्स ने कई रेड प्वाइंट के जरिए शानदार वापसी की और 21वें मिनट तक उसने स्कोर 17-17 से बराबरी पर ला दिया। कुलदीप सिंह ने अगले मिनट में हालांकि एक बार फिर से हरियाणा स्टीलर्स को आगे कर दिया।
इसके दो मिनट बाद ही कंडोला ने रेड पर दो अंक लेकर हरियाणा को चार अंकों की बढ़त दिला दी और उसका स्कोर 21-17 हो गया।
कंडोला ने अपने अगले रेड पर भी अंक लेकर हरियाणा की बढ़त को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने 27वें मिनट में छह अंकों की बढ़त ले ली और उसने अपना स्कोर 27-21 तक पहुंचा दिया।
कंडोला और विनय ने इसके बाद अहम रेड प्वाइंट हासिल करके हरियाणा स्टीलर्स को 39-34 से जीत दिला दी। (आईएएनएस)
चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो ऐसोसियेशेयन के दो ओफिश्यिल सीजन की मेजबानी
आईओसी ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संस्था को मिलने वाली धनराशि रोक दी
जीत का श्रेय ब्रूक-रूट की ऐतिहासिक साझेदारी को जाता है - ओली पोप
Daily Horoscope