• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

UP : राज्यसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कसी कमर, क्रॉस वोटिंग तय

UP: All parties to the Rajya Sabha elections scheduled any waist, cross-voting - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आज राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान होना है। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विधानभवन के तिलक हॉल में मतदान होगा। शाम 5 बजे से मतगणना होगी।सभी दल मतदान से पहले अपने-अपने विधायकों को सहेजने की कवायद में जुट गए हैं। सभी दलों ने विधायकों को लखनऊ में ही रहने का निर्देश जारी किया है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) जहां अपने सभी 9 उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही है, वहीं विपक्ष ने भी बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। भाजपा के 8 उम्मीदवारों एवं सपा के एक उम्मीदवार की जीत तय है। दसवीं सीट पर भाजपा और सपा-कांग्रेस-रालोद समर्थित बसपा उम्मीदवार के बीच रोमांचक मुकाबला है।

एक-एक वोट सहेजने के लिए दोनों पक्षों ने ताकत लगा दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग हो सकती है। क्योंकि बीएसपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी कैंप में दिखे हैं। वहीं, दूसरी तरफ जेल में बंद एसपी के हरिओम यादव और बसपा के मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मतदान की अनुमति न मिलने से विपक्ष की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दसवीं सीट पर सत्ता और विपक्ष के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन सपा के नेता भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, यदि भाजपा के अंदर नैतिकता होती तो वह 10वीं सीट के लिए अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करती लेकिन वह विधायकों की खरीद फरोख्त में जुटी हुई है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधान परिषद सदस्य सुनील यादव साजन ने कहा, विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है। 10वीं सीट पर जीत हमारी होगी। भाजपा विधायकों को तोडऩे में कामयाब नहीं होगी। सभी लोग एकजुट हैं। एक उम्मीदवार को जीत के लिए 37 विधायकों के मत की जरूरत है। भाजपा के आठ उम्मीदवारों को 37-37 विधायक आवंटित करने के बाद 28 विधायकों के ही वोट बच रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पांडेय का कहना है कि उनके सभी उम्मीदवार जीतने में कामयाब होंगे।

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसमें सपा के कई विधायकों के शामिल न होने से सत्तापक्ष की उम्मीदें परवान चढ़ गई हैं। हालांकि सपा की बैठक में न जाने वाले विधायकों के बारे में सपा का कहना है कि जिन्हें नहीं आना था उन्होंने पहले ही सूचित कर दिया था। उनका वोट सपा उम्मीदवार को ही मिलेगा। भाजपा से केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, अशोक वाजपेई, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव, हरनाथ सिंह यादव और नवें उम्मीदवार के रूप में अनिल अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं जबकि सपा की उम्मीदवार जया और विपक्ष समर्थित बसपा उम्मीदवार भीम राव अम्बेडकर मुकाबले में है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UP: All parties to the Rajya Sabha elections scheduled any waist, cross-voting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajya sabha elections, uttar pradesh, rajya sabha election, uttar pradesh rajya sabha election, up rajya sabha elections, yogi adityanath, yogi government, sp president, akhilesh yadav, bsp, bhim rao ambedkar, mayawati \r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved