• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस पैदाइशी रूप से पिछड़ा विरोधी पार्टी : केशव प्रसाद मौर्य

Congress is a born anti-backward party: Keshav Prasad Maurya - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दल पिछड़ों के नाम पर राजनीतिक लाभ तो उठाते हैं, लेकिन वास्तव में इनका विकास नहीं करते।
केशव मौर्य ने कहा, “कांग्रेस पैदाइशी रूप से पिछड़ों की विरोधी पार्टी है। सपा और राजद के नेता अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पिछड़ों की बात तो करते हैं, लेकिन उनके हितों को हड़प लेते हैं। इन दलों ने हमेशा पिछड़ा वर्ग के नाम पर वोट बटोरे, लेकिन उन्हें विकास की मुख्यधारा में नहीं लाया।”
उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना से उन समुदायों को लाभ मिलेगा, जो अब तक शिक्षा, सरकारी नौकरी और राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित रहे हैं। यह जनगणना उनके लिए नए रास्ते खोलेगी और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस कदम को सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा प्रयास बताते हुए कहा कि यह उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जिन्हें अभी तक समाज की मुख्यधारा में स्थान नहीं मिला, जिनके घरों में शिक्षा का अभाव है, जिन्हें सरकारी सेवाओं में प्रतिनिधित्व नहीं मिला, उनके लिए यह जनगणना एक नई शुरुआत होगी। हम सरकार की इस पहल की सराहना करते हैं। सरकार का यह कदम पिछड़ा वर्ग के सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने अकबरपुर बस स्टेशन का नाम बदलकर श्रवण कुमार के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, “श्रवण कुमार हमारे धार्मिक ग्रंथों में मातृभक्ति और पितृभक्ति के प्रतीक हैं। हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनकी संतान श्रवण जैसी हो। इसका सभी को स्वागत करना चाहिए।”
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress is a born anti-backward party: Keshav Prasad Maurya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: keshav prasad maurya, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved