• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिजली चोरी मामला : कोर्ट के आदेश पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने जमा किए 6 लाख रुपए

Electricity theft case: On courts order, SP MP Ziaur Rahman Barq deposited 6 lakh rupees - Sambhal News in Hindi

संभल । यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिजली चोरी मामले में मंगलवार को छह लाख रुपए जमा कराए हैं। सांसद के अधिवक्ता ने न्यायालय के आदेश के बाद 6 लाख रुपए का ड्राफ्ट बिजली विभाग के दफ्तर में जमा कराया है।
अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिजली चोरी मामले में 3 जून को कोर्ट ने आदेश दिया था कि छह लाख रुपए जमा कराया जाए। उसी के तहत सांसद के अधिवक्ता ने बिजली दफ्तर पहुंचकर 6 लाख रुपए जमा कराए जाएं।
दरअसल, विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। इसी अभियान के दौरान पिछले साल 19 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा था।
विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए सांसद पर 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। हालांकि, बिजली विभाग की ओर से कोई राहत नहीं मिलने पर सांसद की ओर से उनके अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय में वाद दायर किया था।
इस मामले में न्यायालय ने उन्हें छह लाख रुपए विभाग में जमा करने का निर्देश दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि इस धनराशि को जमा करने के बाद विभाग की ओर से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।
अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद सांसद की ओर से उनके अधिवक्ता ने छह लाख का ड्राफ्ट विभाग में जमा कराया है। अब न्यायालय के आदेश के बाद उनका बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।
वहीं, सपा सांसद के अधिवक्ता फरीद अहमद ने बताया कि उनके परिसर में बिजली विभाग ने छापा मारा था और उन्होंने बिजली चोरी का इल्जाम लगाया था। इतना ही नहीं, सांसद के ऊपर एक करोड़ 91 लाख 98 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। इसके खिलाफ हम उच्च न्यायालय में गए और इस संबंध में एक आदेश दिया गया कि मेरे मुवक्किल को 6 लाख रुपए जमा करने होंगे, जिसके बाद बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। हमने 6 लाख का ड्राफ्ट जमा कर दिया है और एक प्रार्थना पत्र भी दिया है कि हमारा बिजली का कनेक्शन जोड़ा जाए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Electricity theft case: On courts order, SP MP Ziaur Rahman Barq deposited 6 lakh rupees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ziaur rahman barq, electricity, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sambhal news, sambhal news in hindi, real time sambhal city news, real time news, sambhal news khas khabar, sambhal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved