• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा के बड़े गांवों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे: मनोहर लाल

CCTV cameras will be installed in big villages of Haryana: Manohar Lal - Palwal News in Hindi

पलवल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि प्रदेश के बड़े गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। यह व्यवस्था जिला परिषद अथवा पंचायत से करवाई जाएगी। सरकार भी इसके लिए कोई अन्य व्यवस्था करेगी। उन्होंने धतीर गांव से पातली गांव तक नई सड़क का निर्माण 45 लाख रुपए से करवाने और हजारी बंगला चौपाल की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए मंजूर किए। धतीर से मडकोला तक 3.30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 3 करोड रुपए मंजूर करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री बुधवार को पलवल के गांव धतीर में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारअंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश के 10 हजार से अधिक आबादी के 750 गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक की नीयत विकास के मामलों में स्पष्ट है।
उन्होंने कहा कि आज हम देश में सड़कें बनाने के साथ-साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाने का रास्ता भी तैयार कर रहे हैं। कोरोना काल में दुनिया भर में कोविड वैक्सीन तैयार कर देश का नाम ऊंचा करने के लिए उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह हमारे विश्व में बढ़ते हुए गौरव का परिचायक है। परिवार पहचान पत्र को परमानेंट प्रोटेक्शन ऑफ पुअर पीपल बताते हुए मनोहर लाल ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 15 लाख आयुष्मान कार्ड बने थे। लेकिन, परिवार पहचान पत्र बनने के बाद इसमें साढ़े 14 लाख लोगों का नाम और जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि धतीर गांव में दिसंबर में 450 बीपीएल कार्ड थे और अब इनमें 350 बीपीएल कार्डों का और इजाफा हुआ है। दतिया गांव में 3598 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 17 लोगों ने अब तक इसका लाभ भी लिया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आम आदमी की आय 1.80 लाख रुपए से अधिक बढ़ाना है।
चिराग योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहाकि योजना के तहत अगर कोई भी होनहार बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। पहली से पांचवीं तक के बच्चे को 700 रुपए, 6ठी से 8ठवीं कक्षा तक के बच्चे को 900 रुपए और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे को 1100 रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
धतीर गांव में अब तक 43 लाख रुपए के विकास कार्य हुए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पलवल से विधायक दीपक मंगला, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य और जिला उपायुक्त नेहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CCTV cameras will be installed in big villages of Haryana: Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cctv cameras, haryana, cm manohar lal, palwal, mla deepak mangla, amit arya, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, palwal news, palwal news in hindi, real time palwal city news, real time news, palwal news khas khabar, palwal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved