मुंबई। अभिनेत्री शालिनी पांडे, जो इन दिनों कसोल में अपनी आने वाली फैंटेसी ड्रामा फिल्म 'राहु केतु' की शूटिंग कर रही हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पहाड़ों में बढ़ते कचरे को लेकर अपनी चिंता जताई है। एक सस्टेनेबिलिटी पेज की पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा -"मैं इस वक्त पहाड़ों में हूं और यह सब रियल टाइम में देखना दिल तोड़ने वाला है! यह हम सबकी जिम्मेदारी है!"
उस मूल पोस्ट में बताया गया था कि कैसे कसोल, मनाली और मसूरी जैसे भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशन अनियंत्रित प्लास्टिक उपयोग और ओवर-टूरिज़्म के चलते धीरे-धीरे कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहे हैं। शालिनी ने इस संदेश को आगे बढ़ाते हुए सभी से जागरूक और ज़िम्मेदार बनने की अपील की।
अपने संवेदनशील विचारों के लिए जानी जाने वाली शालिनी पांडे पहले भी पर्यावरण और पशु अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर मुखर रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनकी यह पोस्ट इस बात की मिसाल है कि कैसे एक सेलेब्रिटी अपने प्रभाव का इस्तेमाल समाज के ज़रूरी मुद्दों को उजागर करने के लिए कर सकता है। चाहे पर्दे पर हों या पर्दे के पीछे — शालिनी पांडे अपने विचारों के लिए पूरी ईमानदारी और दिल से खड़ी रहती हैं।
निधि अग्रवाल ने फिल्म 'सिंगल' की तारीफ की, बताया - एक मजेदार यात्रा
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
बॉलीवुड की बेस्ट पंजाबी कुड़ियाँ: जब देसी अंदाज़ ने जीता दिल
Daily Horoscope