• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि, बहन फैंस से बोलीं, 'चलें भाई की विरासत को आगे बढ़ाते हैं'

Sushant Singh Rajput death anniversary, sister told fans, Lets carry forward brothers legacy - Bollywood News in Hindi

मुंबई । दिवगंत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेतासिंह कीर्ति ने अपने प्यारे भाई सुशांत सिंह राजपूत की "पुण्यतिथि" में उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है।
कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत किस सोच और भावनाओं के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि उनका भाई सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक सोच था - एक ऐसा इंसान जो जीवन, ज्ञान और प्यार में यकीन करता था। वीडियो में श्वेता ने सुशांत की मासूमियत, उनकी जिज्ञासा और उनके अंदर छिपे एक बच्चे जैसे स्वभाव को याद करते हुए सभी से कहा कि वह आज भी हर उस इंसान में जिंदा हैं जो इन सबको लेकर जीता है।
वीडियो शेयर करते हुए श्वेता कैप्शन में लिखती हैं कि आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है, 14 जून 2020 को उनकी मृत्यु के बाद से बहुत कुछ हुआ है। अब सीबीआई ने अदालत को एक रिपोर्ट सौंप दी है और हम इसे पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। लेकिन मैं आज जो कहना चाहती हूं, वह यह है कि “चाहे कुछ भी हो जाए, हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। सुशांत हमेशा अच्छाई और भगवान पर विश्वास करते थे और हमें भी उसी रास्ते पर चलना चाहिए। हमेशा याद रखो कि हमारा सुशांत किस चीज के लिए खड़ा था। उनकी मुस्कान और उनकी आँखों में वह मासूमियत थी। यही हमें खड़ा होना है।"
मार्मिक पोस्ट में वो आगे लिखती हैं, “भाई कहीं नहीं गए हैं, मेरा विश्वास करें। वे हम सभी में जीवित हैं। जब हम पूरे दिल से किसी से प्यार करते हैं या जीवन की मासूमियत को महसूस करते हैं, तो हम उन्हें जीवित कर रहे होते हैं।”
उन्होंने सुशांत की विरासत को आगे बढ़ाने की बात की और कहा कि हमें अपनी जिंदगी को इसी तरह जीना चाहिए, जैसे उन्होंने सिखाया था। श्वेता ने ये भी कहा कि सुशांत का नाम किसी भी नकारात्मकता फैलाने के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उनका उद्देश्य कभी भी दूसरों को नुकसान पहुंचाने का नहीं था।
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाए गए थे। हालांकि उनकी मौत के बारे में अभी तक कोई खास खुलासा नहीं हुआ है। सीबीआई ने इस केस में साल 2020 को एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें उन पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। वहीं रिया ने भी सुशांत के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। सीबीआई ने इन दोनों ही मामलों की जांच की और कहा कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे लगे कि सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया गया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sushant Singh Rajput death anniversary, sister told fans, Lets carry forward brothers legacy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sushant singh rajput death anniversary, sushant singh rajput, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved