• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचकूला में आज से जुटेंगे देशभर के मेयर, दो दिन तक करेंगे नगरीय विकास पर मंथन

Mayors from across the country will gather in Panchkula from today and will brainstorm on urban development for two days - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। पंचकूला में रविवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मेलन होने जा रहा है। 15 और 16 जून को होने वाले सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसमें देशभर से आए महापौर विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने किया है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में 50 महापौर भाग लेने आ रहे हैं, जिसमें कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली से लोग पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां कर ली गई हैं। 15 जून को हरियाणा के महापौरों की बैठक होगी, जिसमें हरियाणा के सभी 11 महापौर भाग लेंगे। इसमें विस्तृत चर्चा होगी। दोपहर के भोजन के बाद सभी महापौरों को चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने रॉक गार्डन आने का निमंत्रण दिया है। इन सभी को माता मनसा देवी मंदिर भी ले जाया जाएगा।
15 जून की रात को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इन सभी महापौरों के साथ चौखी ढाणी में रात्रि भोजन करेंगे और चर्चा भी होगी। 16 जून को सभी महापौर एक पेड़ मां के नाम लगाएंगे। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा मौजूद रहेंगी।
16 जून को ही मेयर देशभर के अलग-अलग शहरों में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में अपने विचार रखेंगे। शहरों को साफ-सुथरा रखने के लिए क्या-क्या तकनीक अपनाई जा रही है, इस पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लंच के बाद ओपन हाउस मीटिंग होगी, जिसमें कोई भी मेयर अपने विचार रख सकता है।
प्रदेश स्तर पर मेयर के अधिकारों और जनहित में विकास कार्य करवाने में आने वाली बाधाओं पर चर्चा होगी, शहरों में बढ़ती आबादी और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी, ग्रेटर नोएडा में परिषद के कार्यालय के निर्माण पर चर्चा होगी, मेयरों के प्रशिक्षण पर चर्चा होगी। बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसी दिन शाम को मेयरों को काली माता मंदिर और पिंजौर गार्डन ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mayors from across the country will gather in Panchkula from today and will brainstorm on urban development for two days
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, all india mayors council conference, mayors, share views, various development schemes, panchkula mayor kulbhushan goyal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved