पलवल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा ने भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे आरोपी तेजेन्द्र कुमार पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसीबी ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति फरार आरोपी तेजेन्द्र कुमार को पकडवाने के लिए ए.सी.बी. फरीदाबाद को सूचना देता है तो उस व्यक्ति को 10,000/-रू. नकद इनाम दिया जाएगा तथा उस व्यक्ति का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा।
एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी हसनपुर जिला फरीदाबाद में हुए 50 करोड रूपए से अधिक राशि के गबन मामले में अभियोग संख्या 5 दिनांक 24.01.2025 धारा 7, 13 (1) (ए) सहपठित 13 (2) पी.सी. एक्ट व धारा 61(2), 316(2),316(5), 318, 318(4), 336(3), 338 बी.एन.एस. व धारा 43 व 66-सी आई.टी. एक्ट भा.द.सं थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में दर्ज है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी फरीदाबाद द्वारा इस अभियोग में शामिल 6 मुख्य आरोपियेां को गिरफतार करके जेल भेजा जा चुका है।
इसी अभियोग में एक अन्य आरोपी तेजेन्द्र कुमार गांव अतवां जिला पलवल तत्कालीन क्लर्क कार्यालय जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी पलवल फरार है। फरार आरोपी तेजेन्द्र कुमार को पकडवाने की ऐवज में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद द्वारा 10,000/-रू. नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
आईपीएल 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया, सीजन की पहली जीत दर्ज की
UPI सर्विस में ढाई घंटे की रुकावट : डिजिटल पेमेंट पर बड़ा असर
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope