बलवंत तक्षक
चंडीगढ़। पंजाब में भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन शुरु कर दिया है। अकाली दल के साथ गठबंधन के तहत भाजपा को राज्य की 117 सीटों में से केवल 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने हैं। एक सीट पर भाजपा ने तीन-तीन नाम मांगे हैं। संभावित उम्मीदवारों के नाम पहले, दूसरे और तीसरी प्राथमिकता के आधार पर मांगे गए हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं। उम्मीद है कि भाजपा जनवरी के पहले हफ्ते तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। पार्टी के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर इन दिनों पंजाब के दौरे पर हैं और उम्मीदवारों के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक हासिल कर रहे हैं।
अकाली-भाजपा गठबंधन पिछले दस साल से पंजाब में सत्ता में है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवारों को सत्ता विरोधी रुख का सामना करना पड़ेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता देख रहे हैं कि शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस सीट पर किस उम्मीदवार को मैदान में उतारती है। इसी के हिसाब से कांग्रेस से मुकाबले के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी। उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनाने और जमीनी स्तर पर असल स्थिति का पता लगाने की कोशिशों में जुटे चुनाव प्रभारी तोमर ने लुधियाना में नौ विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं से बातचीत की। तोमर ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित प्रभारियों, सह प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और उन क्षेत्रों में रहने वाले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से अलग-अलग बैठकें कीं। इस सिलसिले में अब वे जालंधर और दूसरे जिलों का भी दौरा करेंगे।
[@ टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान]
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope