नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की बेदाग और दमकती त्वचा देखकर हर कोई उनकी सुंदरता का राज जानना चाहता है। बहुत से लोगों को लगता है कि उनकी खूबसूरती के पीछे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि कई एक्ट्रेसेज घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपनी त्वचा का ख्याल रखती हैं। इन्हीं में से एक है 'हल्दी', आयुर्वेद में हल्दी को चमत्कारी औषधि माना गया है, खासकर त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण दाग-धब्बों को हल्का करते हैं और पिंपल्स को खत्म करने में मदद करते हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियां इस नुस्खे को अपनाती हैं।
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने स्किनकेयर रूटीन में हल्दी को शामिल करती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ ब्यूटी टिप्स साझा करती रहती हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में खुलासा किया कि वह चेहरे पर फ्रेशनेस और ग्लोइंग के लिए हल्दी का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए वह हल्दी को बेसन, दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में लगाती हैं, जिससे उनके चेहरे पर निखार बना रहता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने एक और डीआईवाई बताया। मीरा ने कहा कि एक चम्मच शहद में दो चुटकी हल्दी मिलाएं। अब इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। सिर्फ 20 मिनट इसे लगा रहने दें और फिर इसे धोकर साफ कर लें। इस नुस्खे से त्वचा चमकदार रहेगी।
इसके अलावा, मीरा स्किनकेयर के लिए कच्चा दूध का भी इस्तेमाल करती हैं। एक पुराने पोस्ट में उन्होंने फैंस के साथ टिप्स शेयर करते हुए बताया कि 3 से 4 चम्मच कच्चे दूध में रुई भिगोकर त्वचा पर लगाएं। त्वचा पर लगाने के बाद जब पहला कोट सूख जाए तब दूसरा कोट लगाएं। ये प्रक्रिया चार से पांच बार करें। इससे त्वचा जवां बनी रहती है।
मीरा स्किन को मुलायम रखने के लिए तुलसी का भी इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि तुलसी को बेहद गुणकारी माना गया है। तुलसी के कुछ पत्ते लेकर पानी में भिगो दें। रातभर पानी में भीगे रहने के बाद इन पत्तों को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। इसे चेहरे पर स्प्रे करें। ये चेहरे की रेडनेस के साथ ही दाग-धब्बों को भी दूर करने में मदद करता है।
--आईएएनएस
शतावरी : हर स्त्री के लिए आयुर्वेद का वरदान
सर्वाइकल और कमर दर्द से राहत पाने का सरल उपाय 'गोमुखासन', तनाव और चिंता भी करें दूर
किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हुई कोविड वैक्सीन: रिसर्च
Daily Horoscope