• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

11 साल नहीं, भाजपा उत्तर प्रदेश की जनता को 20 साल का हिसाब दे : अखिलेश यादव

Not 11 years, BJP should give account of 20 years to the people of Uttar Pradesh: Akhilesh Yadav - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र की सत्ता में 11 साल पूरा करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने केंद्र में 11 साल पूरे कर लिए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में भाजपा ने लगभग 9 साल सत्ता में पूरे कर लिए हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को भाजपा को 20 साल का हिसाब देना होगा।" अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार को आंकड़ों पर बात करनी पडे़गी कि हम शिक्षा के क्षेत्र में कितना आगे बढ़े हैं, हम बेरोजगारी में कितना पिछड़ गए हैं। हम जो निवेश लाना चाहते थे, वह ला पाने में कामयाब हो पाए हैं या नहीं। इन चीजों पर आकलन इसलिए होगा क्योंकि देश के प्रधानमंत्री यहां से हैं। जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें देख ऐसा नहीं लगता कि दिल्ली और लखनऊ में कोई तालमेल है, यह दिख जाता है। जिन गांवों को गोद लिया गया था, अगर उसकी तस्वीर न बदले तो प्रश्नचिन्ह लगता है। उन पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है।"
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा के नेताओं के बीच मतभेद है। ऐसा कोई विभाग नहीं है जिसमें खिंचतान नहीं चल रही हो।
उन्होंने कहा, "क्या 11 साल की यही उपलब्धि है कि एक आईएएस अधिकारी को अंडरग्राउंड होना पड़ रहा है। पुलिस सड़क पर पीट रही है। कमीशन को लेकर झगड़ा हो रहा है। गांवों में गंदगी है, सरकार किसानों के सामने नहीं जाना चाहती। फसलों का एरियल सर्वे कौन करता है?"
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और महंगाई है। लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था पर एनडीए के मंत्रियों के दावे पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अगर मजबूत अर्थव्यवस्था की बात कह रही है तो देश की प्रति व्यक्ति आय भी बतानी चाहिए।
उत्तर प्रदेश को स्थायी डीजीपी कब मिलेगा? इस सवाल पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 के बाद राज्य में स्थायी सरकार बनेगी और तभी स्थायी डीजीपी मिलेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Not 11 years, BJP should give account of 20 years to the people of Uttar Pradesh: Akhilesh Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uttar pradesh, akhilesh yadav, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved