• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बड़े बजट की फिल्मों के दौर में 'स्टोलन' को मिली तारीफ, अभिषेक बनर्जी ने जताई खुशी

In the era of big budget films, Stolen gets praise, Abhishek Banerjee expressed happiness - Bollywood News in Hindi

मुंबई । 'स्त्री', 'वेदा' और 'अपूर्वा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके एक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्टोलन' के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। अपने किरदार के लिए मिल रही सराहना से खुश एक्टर ने कहा कि बिना ज्यादा खर्च और दिखावे वाली फिल्म को भी दुनिया भर में लोग पसंद कर रहे हैं। अभिषेक ने कहा, "आजकल ज्यादातर ध्यान बड़ी बजट और बड़े आइडिया वाली फिल्मों पर होता है, ऐसे में यह देख कर अच्छा लगता है कि 'स्टोलन' जैसी एक अच्छी कहानी वाली फिल्म दुनिया भर के लोगों से जुड़ पा रही है।"
एक्टर ने कहा कि उन्होंने हमेशा कहानी के गुणों पर ध्यान दिया।
अभिषेक ने आगे कहा, "यह सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि उन सभी फिल्म निर्माताओं के लिए उत्साहजनक पल है, जो सच्ची और जमीन से जुड़ी कहानियां बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया, रिव्यूज और दर्शकों की प्रतिक्रिया से जो प्यार मिल रहा है, वह यह दिखाता है कि लोग नई और अलग कहानियां देखने के लिए तैयार हैं। दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया से हमें हिम्मत मिलती है कि हम आगे भी नई और अलग कहानियों को बनाएं।"
फिल्म 'स्टोलन' वास्तविक घटना से प्रेरित कहानी है, जिसकी शुरुआत राजस्थान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन से होती है, जहां एक गरीब मजदूर महिला झुंपा अपनी 5 महीने की बच्ची के साथ स्टेशन की बेंच पर सो रही होती है। इस दौरान गौतम, जिसका किरदार अभिषेक बनर्जी ने निभाया है, अपने भाई रमन को लेने आया होता है। रमन की फ्लाइट मिस होने के चलते वह ट्रेन से सफर करता है। इस बीच झुंपा की बेटी को अगवा कर लिया जाता है।
झुंपा अपनी बेटी के अगवा होने का इल्जाम प्लेटफॉर्म पर खड़े गौतम पर लगाती है, इस दौरान रमन भी वहां आ जाता है। जिसके बाद साबित होता है कि बच्ची के गायब होने में गौतम का कोई हाथ नहीं है। स्टेशन पर मौजूद चायवाला सुराग देता है कि उसकी बच्ची का अपहरण कर उसे कहां ले जाया गया होगा। सुराग मिलते ही रमन और गौतम झुंपा को अपनी गाड़ी में बैठाकर उस जगह की ओर निकल पड़ते हैं। इस दौरान कुछ लोग उनका वीडियो बनाते हैं और अफवाह उड़ जाती है कि यही तीनों बच्चा चोर हैं। जिसके चलते उनके पीछे गुस्साई भीड़ मॉब लिंचिंग पर आमादा हो जाती है। फिल्म की कहानी आपके होश उड़ा देगी।
'स्टोलन' फिल्म का निर्देशन करण तेजपाल ने किया है।
इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी के साथ शुभम वर्धन, मिया मेल्जर और हरीश खन्ना भी अहम किरदार में हैं।
'स्टोलन' फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the era of big budget films, Stolen gets praise, Abhishek Banerjee expressed happiness
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stolen, abhishek banerjee, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved