होंडा कार्स इंडिया अब अपने ग्लोबल मॉडल्स को भारतीय बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा अपनी परफॉर्मेंस से भरपूर Civic Type R को भारत में लॉन्च करेगी। यह वही कार है जो पहले भारत में 10वीं जनरेशन सिविक के रूप में सेडान वर्जन में बेची जा रही थी, लेकिन अब 11वीं जनरेशन के साथ यह फुल पावर लिफ्टबैक अवतार में आएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डिज़ाइन और फीचर्स में मिलेगा रेसिंग टच
Civic Type R में आपको मिलेगा आक्रामक लुक – रेड बैजिंग, ब्लैक ग्रिल, स्लिम एलईडी हेडलैम्प्स, बड़े एयर इनटेक्स और रियर में विशाल विंग स्पॉइलर। अंदर की बात करें तो 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, लाल रंग की स्पोर्ट सीट्स और ट्रैक-फ्रेंडली टेलीमेट्री टेक्नोलॉजी जैसे प्रीमियम और रेसिंग-ग्रेड फीचर्स दिए गए हैं।
330bhp का पॉवर और ट्रैक रिकॉर्ड भी दमदार
2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 330bhp और 420Nm टॉर्क के साथ आती है यह कार। यह सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 275 किमी/घंटा है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और Brembo ब्रेक्स इसे बनाते हैं एक परफॉर्मेंस बीस्ट।
Nurburgring ट्रैक पर 7 मिनट 44.881 सेकंड का लैप टाइम इसे दुनिया की सबसे तेज़ फ्रंट-व्हील-ड्राइव कारों में शामिल करता है।
कीमत और मुकाबला
Civic Type R की भारत में संभावित कीमत ₹50 से ₹60 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी और यह सीधे तौर पर Volkswagen Golf GTI को टक्कर देगी।
होंडा लाएगी हाइब्रिड्स और EVs भी
Civic Type R के साथ ही होंडा अपने हाइब्रिड मॉडल्स – Civic, CR-V और HR-V – को भी भारत लाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, अगली फाइनेंशियल ईयर में कंपनी भारत में एक इलेक्ट्रिक वाहन भी लॉन्च करेगी।
महिंद्रा ला रही है दो नए हाइब्रिड मॉडल, BE 6 और XEV 9e से बाजार में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
1 जुलाई को लॉन्च होगा Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा
मारुति सुजुकी डिजायर को भारत में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, BNCAP क्रैश टेस्ट में रचा इतिहास
Daily Horoscope