• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाथरूम में छुपकर नशा कर रहा था नौजवान, महिला सफाईकर्मी की सतर्कता से हुआ गिरफ्तार

The youth was consuming drugs hiding in the bathroom, he was arrested due to the alertness of the female sweeper - Jalandhar News in Hindi

जालंधर। दोआबा चौक के पास बने बाथरूम से नशे का सेवन करते नौजवान को लोगों ने काबू किया। जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। मामले की जानकारी देते हुए सफाई कर्मी निशा ने कहा कि बाथरूम में पानी ना होने के कारण उसने नौजवान को रोका। लेकिन नौजवान उससे गलत व्यवहार करने लगा और बाथरूम में जाने के लिए कहने लगा। जिसके बाद वह काफी समय से अंदर से बाहर नहीं आया तो उसे शक हुआ। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर नौजवान से नशीले पदार्थ की गोलियां जुराब से बरामद की गई। महिला ने कहा कि 25 मिनट से जब नौजवान बाहर नहीं आया तो वह डर गई और पुलिस को घटना की सूचना दी।
वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि हंगामे के दौरान उसने सफाई कर्मी महिला से बात की तो उसने बताया कि नौजवान बाथरूम से काफी समय तक बाहर नहीं आया। इस दौरान महिला ने कहा कि उक्त नौजवान ने उससे बहसबाजी की और बाथरूम में चला गया, लेकिन बाहर नहीं आया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। व्यक्ति ने कहा कि उसने भी बाथरूम में जाकर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह बाहर नहीं आया। कुछ समय के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नौजवान को काबू कर लिया। नौजवान के कब्जे से नशीली गोलियां, चिट्टा, इजेक्शन सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस उसे काबू करके साथ ले गई।

वहीं नाके पर मौजूद एएसआई प्रवीण ने कहा कि नौजवान को काबू किया है। एनपीएस एक्ट का मामला है, ऐसे में वह अभी नौजवान का नाम नहीं बता सकते। हैरानी की बात यह है कि आरोपी को काबू किए जाने के बाद क्रेडिट वार शुरू हो गई। दरअसल, एक ओर लोग कह रहे है उसे बाथरूम से नशे का सेवन करते हुए काबू किया गया। जबकि दूसरी ओर पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने नाके से नौजवान को नशे के साथ काबू किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The youth was consuming drugs hiding in the bathroom, he was arrested due to the alertness of the female sweeper
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jalandhar, bathroom, drugs, ruckus\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jalandhar news, jalandhar news in hindi, real time jalandhar city news, real time news, jalandhar news khas khabar, jalandhar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved