मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन फाइनल मैच के दौरान अपनी खास शाम की कुछ झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कीं।
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह राघव के साथ फ्रेंच ओपन का मजा लेती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कैप्शन में परिणीति ने लिखा कि यह शाम उनके लिए बहुत खास थी, क्योंकि इसमें तीन चीजें शामिल थीं जो उन्हें बहुत पसंद हैं: पेरिस शहर, बेहतरीन टेनिस मैच और उनके जीवनसाथी राघव। इस वजह से यह उनके लिए एक परफेक्ट डेट नाइट बन गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिणीति चोपड़ा ने साढ़े पांच घंटे तक चले जबरदस्त टेनिस मैच की खूब तारीफ की।
परिणीति ने बताया कि मैच बहुत लंबा और थकाने वाला था। काफी समय तक बैठकर मैच देखने के कारण हम बुरी तरह थक गए थे। लेकिन कोर्ट पर खेलने वाले खिलाड़ियों की ताकत और हौसले ने सबको हैरान कर दिया, वे बिल्कुल नहीं थके। उन्होंने टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया।
परिणीति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "फ्रेंच ओपन फाइनल, पेरिस और राघव... इससे बेहतर डेट नाइट हो ही नहीं सकती। उफ्फ.. मैच कितना जबरदस्त था। हम लोग तो साढ़े पांच घंटे कुर्सियों पर बैठकर थक गए, लेकिन जो खिलाड़ी खेल रहे थे, वे जरा भी नहीं थके। दोनों ही बराबरी के खिलाड़ी थे, बहुत शानदार मुकाबला हुआ।"
इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे लिखा, "अल्काराज.. पिछले साल जब मैंने आपको विंबलडन में देखा था, तब भी आप जीते थे। मुझे लगता है कि शायद इस जीत में मेरा भी हाथ हो सकता है। आप अपने जीत के भाषण में मेरा नाम शामिल कर सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है।"
वहीं राघव चड्ढा ने भी परिणीति के साथ कुछ खास और सादगी भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और एक प्यारा कैप्शन लिखा, "रोलां गैरो ने हमें एक शानदार फाइनल मैच देखने का मौका दिया। यह दिन एकदम परफेक्ट था, क्योंकि मैंने इसे परिणीति के साथ बिताया। पेरिस में टेनिस देखना एक खास अनुभव था, जहां हमने दो जबरदस्त खिलाड़ियों को धूप में साढ़े पांच घंटे तक खेलते देखा। अल्काराज को जीत की बधाई, यह मैच इतना शानदार था कि इनमें से कोई भी खिलाड़ी हारने का हकदार नहीं था।"
कार्लोस अल्काराज ने 8 जून को फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जानिक सिनर को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया।
--आईएएनएस
कृष्णा श्रॉफ क्यों मानती हैं कि चीट डे आपके फिटनेस लक्ष्यों को नुकसान पहुंचा रहे हैं
कृष्णा श्रॉफ ने ‘चीट मील्स’ को कहा अलविदा, ओवरईटिंग से बचने का दिया मंत्र
अहमदाबाद विमान हादसे को नहीं भूल पा रहीं मंदिरा बेदी, काउंसलिंग है सहारा
Daily Horoscope