• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'सिंदूर सनातन की हजारों साल पुरानी परंपरा का प्रतीक, मजाक का विषय नहीं', तरुण चुघ का मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज

Sindoor is a symbol of thousands of years old tradition of Sanatan, not a subject of joke, Tarun Chugh taunts Chief Minister Bhagwant Mann - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता भगवंत मान का हाल ही में सिंदूर पर दिया गया विवादित बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। शुक्रवार को लुधियाना आए भाजपा नेता तरुण चुघ ने भगवंत मान की आलोचना की।
सिंदूर पर विवादित बयान देने के कारण भगवंत मान पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "भगवंत मान ने शहीदों की विधवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने और उनका अपमान करने का काम किया है। किसी का सिंदूर उजड़ने पर वह मजाक बना रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि सिंदूर सनातन धर्म की हजारों साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है, यह मजाक का विषय नहीं है। वह जानबूझकर हिंदू परंपरा का मजाक उड़ा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, " 'ऑपरेशन सिंदूर' हिंदुस्तान का स्वाभिमान और गर्व है। पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मारना हमारे वीर सैनिकों की वीरता का प्रमाणपत्र है। लेकिन मान उस पर मजाक कर रहे हैं। पाकिस्तान इस वक्त थर-थर कांप रहा है, लेकिन भगवंत मान को इस पर मजाक सूझ रहा है, यह वीर सेना का अपमान है।"

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में भगवंत मान ने भाजपा पर तंज कसते हुए विवादित बयान दिया था, जिसके बाद भाजपा के नेता हमलावर हैं। मान ने कहा था, " 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सिंदूर बांटने का काम कर रहे हैं, जो बहुत ही दुखद है। सिंदूर का मजाक उड़ाया जा रहा है, भाजपा 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर वोट मांग रही है। वे हर घर में सिंदूर भेज रहे हैं। कौन सा व्यक्ति अपनी पत्नी से मोदी के नाम पर सिंदूर लगाने के लिए कहेगा? क्या यह 'एक राष्ट्र, एक पति' योजना है?"

चुघ ने प्रेस वार्ता में लुधियाना पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार की जीत का दावा किया। दरअसल, 'आप' विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में खाली हो गई थी जिस पर उपचुनाव होना है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sindoor is a symbol of thousands of years old tradition of Sanatan, not a subject of joke, Tarun Chugh taunts Chief Minister Bhagwant Mann
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ludhiana, punjab, chief minister, aam aadmi party, bhagwant mann, sindoor, bjp, leader tarun chugh\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved