• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्मचारियों के लिये बड़ी खबर, आधार लिंक कराये, मात्र 3 घंटे में मिलेगा ईपीएफ का पैसा

EPFO money will be available in just 3 hours when u linked with aadhar - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ल,इलाहाबाद। सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि खाते से पैसा निकालने की जटिलता को खत्म कर दिया है। अपने खाते से आधार कार्ड लिंक कराकर कर्मचारी मात्र तीन घंटे में पैसा निकाल सकेंगे। सरकार के नियमों में बड़ा बदलाव से कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा। साथ ही पैसा पाने की जद्दोजहद में महीनों की झंझट से भी निजात मिल जायेगी।

नियोक्ता सहमति भी नहीं जरूरीसरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों का कर्मचारी भविष्य निधि के नाम पर भी पैसा जमा होता है। जिसे निकालने के लिए लोगो को महीना भर भटकना और इंतजार नहीं करना होता है। साथ ही उन्हे नियोक्ता के सहमति की भी जरूरत भी होती है। जिसके बगैर पैसे नहीं मिल पाते। लेकिन नये नियम के तहत नियोक्ता के सहमति की भी जरूरत नहीं होगी।पैसा निकालने के लिए बह आपका भविष्य निधि खाता आधार से लिंक होना चाहिये। ऐसे में आपको तीन घंटे में पैसा मिलेगा।


1 मई से मिलेगा लाभ
सरकार से संस्तुति के बाद सीबीडीटी (सेंट्र्ल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) 1 मई से यह व्यवस्था लागू कर रही है। व्यवस्था के तहत आधार कार्ड और अंगूूठे का निशान तीन घंटे में आवेदक को खाते से पैसा दिलाएगा। जिससे कर्मचारी भविष्य निधि के खाते से पैसे निकालने की राह बिल्कुल ही आसान व साधारण बैंक एकाउंट से पैसा निकालने जैसी हो जायेगी। सबसे बड़ी सुविधा तो यह होगी कि इसमें नियोक्ता के सत्यापन या अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी।


अभी तक का नियम था सिरदर्दअगर मौजूदा व्यवस्था की बात करे तो यह बहुत बड़ा सिरदर्द था। कर्मचारी भविष्य निधि के खाते से पैसे निकालने के लिए आवेदन करता है। आवेदन में नियोक्ता या कार्यालय बिचौलिया के तौर पर कार्य करता है। जो सुविधा के नाम पर पैसा बी खाते हैं। खाते से पैसेे निकालने के लिए भविष्य निधि खाता अंशधारक को कई दिन इंतजार करना पड़ता हैै। नई व्यवस्था में खाताधारक का आधार बिचौलिए की भूमिका को समाप्त कर देगा। नई व्यवस्था में कर्मचारी भविष्य निधि के खाते में अतिरिक्त अंशदान भी कर सकेगा ।
यानी की कर्मचारी से सुविधा शुल्क लेना, उसे बार बार ऑफिस दौड़ाना। कभी बड़े बाबू का न मिलना तो कभी साहब का छुट्टी पर होना। जैसी सारी समस्या एक झटके में खत्म हो जायेंगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-EPFO money will be available in just 3 hours when u linked with aadhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: epfo, money, will be available, just 3 hours, when, linked, aadhar number, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved