• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

US एयरपोर्ट पर भारतीय छात्रा के साथ दुर्व्यवहार : जमीन पर पटका,हथकड़ी लगाकर भारत डिपोर्ट किया

Indian student mistreated at US airport: thrown on the ground, handcuffed and deported to India - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। अमेरिका में एक भारतीय छात्र के साथ कथित अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है, जिसने प्रवासी भारतीय समुदाय को झकझोर दिया है। न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर छात्र को हिरासत में लेकर ज़मीन पर पटक दिया गया, फिर उसे हथकड़ी पहनाकर भारत डिपोर्ट कर दिया गया। यह वीडियो अमेरिकी भारतीय व्यवसायी कुणाल जैन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया। जैन ने बताया कि छात्र घबराया हुआ था और हरियाणवी में कहता सुनाई दे रहा था— "मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।" यह स्पष्ट नहीं है कि उसे किस आधार पर डिपोर्ट किया गया, लेकिन वीडियो में छात्र बुरी तरह रोता हुआ दिखता है।
कुणाल जैन ने अपने पोस्ट में भावुक अपील करते हुए लिखा— "यह छात्र अपने सपनों को सच करने आया था, न कि किसी को नुकसान पहुँचाने। लेकिन इसके साथ अपराधी जैसा बर्ताव किया गया। एक NRI होने के नाते, मैं खुद को टूटा हुआ महसूस कर रहा हूँ।"
उन्होंने आगे कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। "हर दिन ऐसे 3-4 मामले सामने आ रहे हैं, जहाँ भारतीय छात्र वीज़ा लेकर अमेरिका आते हैं, लेकिन इमिग्रेशन प्रक्रिया में अपने मकसद को ठीक से स्पष्ट नहीं कर पाते। फिर उन्हें उसी दिन हथकड़ी लगाकर वापिस भेज दिया जाता है।"
यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब अमेरिकी सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रति अपनी नीतियों को सख्त कर रही है। छात्रों के वीजा बिना नोटिस रद्द किए जा रहे हैं, और विभिन्न कारणों— जैसे प्रदर्शन में भागीदारी, नियम उल्लंघन या कागज़ी खामियों के चलते— उन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुणाल जैन ने भारत सरकार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय दूतावास से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने लिखा— "हमें पता लगाना चाहिए कि इस छात्र के साथ क्या हो रहा है, ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोका जा सके।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian student mistreated at US airport: thrown on the ground, handcuffed and deported to India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: us airport, us, indian student, new york airport, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved