• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘मेरा भाई सोनम को दी-दी कहकर बुलाता था’, राज कुशवाहा की बहन का खुलासा, मां बोली- मेरा बेटा निर्दोष

My brother used to call Sonam as Didi, Raj Kushwahas sister reveals, mother said- my son is innocent - Indore News in Hindi

इंदौर । सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने वाले राज कुशवाहा की बहन का दावा है कि मेरा भाई ऐसा नहीं कर सकता। बहन और मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। वह ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकता। सोनम के साथ रिलेशनशिप में होने के बारे में सवाल पूछे जाने पर बहन ने कहा, "मेरा भाई भला उसके साथ कैसे रिलेशनशिप में हो सकता है? वो तो उसे दी-दी बुलाता था। दोनों के बीच में नौकर-मालिक जैसा रिश्ता था। ऐसी स्थिति में आप भला रिलेशनशिप में वाली थ्योरी कैसे ला सकते हैं?"
बहन ने कहा कि हमारे घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है। केवल मेरा भाई ही था। वो ही कमाता था, तो हमारा घर चलता था। अब पुलिस मेरे भाई को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में हमारा घर कैसे चलेगा? उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे भाई को न्याय मिले। मेरा भाई पूरी तरह से निर्दोष है। मेरा भाई कभी भी ऐसा नहीं कर सकता है।
राज कुशवाहा के शिलॉन्ग जाने को लेकर कहा कि मेरा भाई कहीं पर नहीं गया था। वो यहीं पर था। उसे जानबूझकर फंसाने की कोशिश हो रही है। मुझे मेरे भाई पर पूरा भरोसा है कि वो कभी भी ऐसा नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि अभी मेरे घर में कोई नहीं है, अभी सिर्फ मम्मी हैं। जो कोई भी मेरे भाई को जानता है, वो इस बात पर विश्वास ही नहीं कर सकता है कि मेरा भाई ऐसा कर सकता है।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में राज कुशवाहा की मां ने भी अपने बेटे के निर्दोष होने का दावा किया। कहा, " मेरा बेटा निर्दोष है। पुलिस उसे बेवजह पकड़कर ले गई है। पुलिस झूठ बोल रही है। पुलिस की बातों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा कि मेरा बेटा इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकता है। मेरे बेटे के ऊपर उसके परिवार की जिम्मेदारी है, उसकी बहनों की जिम्मेदारी है। मेरा बेटा मेहनती है, उसे बेवजह फंसाने की साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है।
राज कुशवाहा के परिवार में मां और तीन बहनें हैं। उसके पिता का निधन कोरोना काल के दौरान ही हो गया था।
सोनम और राज के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से कथित तौर पर लगातार बातचीत का पता चला, जो जांच में अहम सुराग साबित हो रहा है। इन निष्कर्षों के आधार पर, इंदौर और शिलांग की पुलिस टीमों के साथ एक संयुक्त अभियान में राज को हिरासत में लिया गया।
सोनम फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में है और उसे पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, उसे मंगलवार को दोपहर 12.40 बजे पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी ले जाया जाएगा, पुलिस का काफिला सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगा।
गुवाहाटी से उसे सड़क मार्ग से शिलॉन्ग ले जाया जाएगा। मेघालय पुलिस ने आगे की पूछताछ और जांच के लिए सोनम के लिए पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल की है। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के पास एक गहरी खाई में मिला था।
यह जोड़ा 23 मई से कथित तौर पर लापता हो गया था, जिसके बाद शुरू में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, जो बाद में राजा के शव की बरामदगी के बाद हत्या की जांच में बदल गया। सोनम ने कथित तौर पर 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-My brother used to call Sonam as Didi, Raj Kushwahas sister reveals, mother said- my son is innocent
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raj kushwaha, meghalaya, patna, sonam raghuvanshi, phulwari sharif police station, raja raghuvanshi murder case, raja raghuvanshi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, indore news, indore news in hindi, real time indore city news, real time news, indore news khas khabar, indore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved