नोएडा । गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिसिंग के आधुनिकीकरण और नागरिक सुविधा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। सोमवार को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर-63 स्थित नव निर्मित थाना भवन, आवासीय परिसर और जिले के पहले ई-मालखाने का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर में पौधरोपण कर स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन का संदेश भी दिया।
करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक भवन को मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। थाना परिसर में न केवल आधुनिक कार्यालय और साइबर सेल जैसी सुविधाएं हैं, बल्कि महिला हेल्प डेस्क, हवालात, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष और रेस्ट रूम जैसी नागरिक व पुलिसकर्मियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया गया है। भवन को पेपरलेस कार्यप्रणाली, हाई स्पीड इंटरनेट और ग्रीन एनर्जी से लैस किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस थाने की सबसे बड़ी विशेषता इसका ई-मालखाना है, जो जनपद का पहला डिजिटल मालखाना है। यह सुविधा केस से संबंधित साक्ष्यों की वैज्ञानिक व सुरक्षित ढंग से भंडारण और त्वरित जानकारी प्राप्त करने के लिए क्यू आर कोड आधारित प्रणाली से जुड़ी है। इससे जांच अधिकारियों को साक्ष्यों की जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी, जिससे जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी। पुलिसकर्मियों के लिए नए आवासीय भवन भी इस परियोजना का हिस्सा हैं। यहां पर पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए मेस, बाह्य गतिविधियों की व्यवस्था और तनाव मुक्त कार्य वातावरण सुनिश्चित किया गया है।
इसके अलावा महिलाओं के लिए 24x7 महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जहां वे बिना किसी संकोच के अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं। उद्घाटन अवसर पर पुलिस आयुक्त ने ग्राम प्रहरियों को सम्मानित करते हुए उन्हें किट भी वितरित की। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह यादव समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। इस नवाचारपूर्ण पहल से न केवल पुलिस व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप मिला है, बल्कि नागरिकों को भी शीघ्र, पारदर्शी व प्रभावी सेवा की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा। थाना सेक्टर-63 आने वाले समय में जिले के अन्य थानों के लिए एक आदर्श के रूप में कार्य करेगा।
--आईएएनएस
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
अहमदाबाद प्लेन क्रैश : कितने शवों के डीएनए टेस्ट मैच हुए?
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope