• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी, बोले- 'अपने घर लौट आया हूं'

Navjot Singh Sidhu returns to The Great Indian Kapil Show, said- I have returned to my home - Bollywood News in Hindi

मुंबई । कपिल शर्मा का लोकप्रिय शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। इस बीच शो के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, इस नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है। इस पर सिद्धू का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह फिर से अपने घर लौट रहे हैं। शो में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए सिद्धू ने कहा, "'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आना मेरे लिए ऐसा है जैसे मैं फिर से अपने घर वापस आ रहा हूं। यह मेरे लिए एक बहुत खास मौका है। हमने लोगों की आवाज सुनी है, बहुत सारे फैंस और शुभचिंतक जो हमारी बातचीत को पसंद करते हैं, हमें साथ में देखना चाहते थे। मुझे बहुत खुशी है कि नेटफ्लिक्स इतने अच्छे लोगों को एक साथ ला रहा है और इस सीजन में हम दर्शकों के लिए खूब अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मुस्कुराने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता, लेकिन एक मुस्कुराहट की कीमत करोड़ों रुपए के बराबर होती है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक ऐसा माध्यम है जो लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करता है। मुझे फिर से इस शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस हो रहा है।"
उन्होंने शेर भी सुनाया, "गुरु, हमने मिलकर यह आशियाना सजाया है। गुजरा जमाना फिर से लौटके आया है, मैं यूं ही नहीं पहुंचा हूं यहां पर दोबारा, मुझे खींचकर जनता का प्यार लाया है।"
नवजोत सिंह सिद्धू इस बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह के बगल में बैठे नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स और कपिल ने इस महीने फैंस से वादा किया था- 'हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार।'
नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कहा, "हमने वादा किया था कि हर शुक्रवार हमारा परिवार बढ़ेगा, और मैं बहुत खुश हूं कि सिद्धू पाजी भी इस परिवार का हिस्सा बन गए हैं, साथ में अर्चना जी भी हैं। अब हम सब मिलकर खूब सारी मजेदार बातें, शायरी और मस्ती करेंगे। माहौल तैयार है, तो जुड़े रहिए क्योंकि इस सीजन में जोक्स और हंसी दोनों तीन गुना बढ़ गए हैं।"
शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, और कीकू शारदा भी हैं। शो का तीसरा सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Navjot Singh Sidhu returns to The Great Indian Kapil Show, said- I have returned to my home
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the great indian kapil show, navjot singh sidhu, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved