• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पारुल गुलाटी ने 'दोनाली' के लिए ली बंदूक चलाने की ट्रेनिंग, कहा- 'स्क्रीन पर दिखना चाहती हूं दमदार'

Parul Gulati took training to shoot a gun for Donali, said- I want to look strong on screen - Television News in Hindi

मुंबई । एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने अपने किरदार को असली और दमदार दिखाने के लिए बंदूक चलाने की कड़ी ट्रेनिंग ली। उन्होंने खास तौर पर 'देसी कट्टा' और 'डबल बैरल रायफल' जैसी बंदूकें चलाना सीखा, ताकि उनका किरदार स्क्रीन पर दमदार और प्रभावशाली लगे। पारुल गुलाटी वेब सीरीज 'दोनाली' में एक डकैत का किरदार निभा रही हैं। अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "डकैत का रोल करना मेरे लिए बहुत मुश्किल लेकिन मजेदार अनुभव रहा। मैं चाहती थी कि जब मैं बंदूक पकड़ूं और चलाऊं, तो वह स्क्रीन पर असली लगे और लोगों को मेरा किरदार सच्चा लगे।"
उन्होंने आगे कहा, "इस किरदार को निभाने के लिए सिर्फ एक्शन ही जरूरी नहीं होता, बल्कि उसमें सही रवैया, चाल-ढाल और असलीपन दिखाना भी जरूरी होता था। देसी कट्टा और डबल बैरल रायफल चलाना सीखने से मुझे अपने किरदार को एक नया नजरिया मिला और मैं इसे पूरी तरह से बेहतरीन करना चाहती थी।"
पारुल सीरीज 'दोनाली' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अभिनेता दिव्येंदु और बरुण सोबती के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
सीरीज का निर्देशन ई निवास ने किया है। इसमें चंकी पांडे, यशपाल शर्मा और अन्य कलाकार भी अहम किरदार में हैं। इसकी कहानी 1960 के दशक में चंबल के बीहड़ इलाके की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश में की गई है।
पारुल गुलाटी एक उद्यमी और मॉडल भी हैं। उन्होंने कई टीवी शो और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। वह अपनी हेयर एक्सटेंशन्स ब्रांड 'निश हेयर' की सीईओ और फाउंडर हैं। उन्होंने टीवी सीरियल 'ये प्यार ना होगा कम' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने बिट्टन का रोल निभाया था, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम द्वारा निभाए गए किरदार लहर की छोटी बहन थी।
पिछले महीने, पारुल गुलाटी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लिया। यहां उन्होंने निर्देशक एरी एस्टर की फिल्म 'एडिंगटन' के वर्ल्ड प्रीमियर में भाग लिया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Parul Gulati took training to shoot a gun for Donali, said- I want to look strong on screen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: donali, parul gulati, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved