उदयपुर। चैस इन लेकसिटी की मेजबानी में लेकसिटी ओपन अंडर 9 बालक व बालिका आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 4 स्थित सेंट एंथोनी स्कूल संपन्न हुई। बालक वर्ग में अमय जैन एवं बालिका वर्ग में वीहाना कोठारी विजयी रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचिव विकास साहू ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आईएएस टी शुभमंगला, इंटरनेशनल आर्बिटर वह फीडे इंस्ट्रक्टर राजेंद्र तेली व आयुष जैन ने प्रथम 15 स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कार दिए।
चीफ आर्बिटर नीलेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम पंद्रह खिलाड़ियों में प्रथम रहे अमय जैन के अलावा हार्दिक पारीख, कियाना परिहार, लव अग्रवाल, परम वाधवानी, विवान, विशु वेंकटेश, राघव शर्मा, आरव जवर, सुजोत काले, अभिज्ञान विश्वकर्मा, ध्रुव भंसाली, रिधान जैन, भव्यम महेश्वरी एवं रुद्रांश भारद्वाज शामिल थे।
जबकि बालिका वर्ग में अव्वल रही वीहाना कोठारी के अलावा लोरीसा कोठारी, रीति गुप्ता, मोरल मेहता, कामाक्षी अग्रवाल, वीरा कागे, मोनिका साहू, पोशीता, हेतल चौबीसा, सुष्मिता पालीवाल, हीयाना जैन, उत्कर्षा शेखावत, आश्वी जैन, काशवी दया, कृति गुप्ता रही। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope