• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर के सायरा कस्बे में एक ही रात तीन बड़ी चोरियां, पुलिस ने 150 किमी पीछा कर पकड़े पांच शातिर बदमाश

Three big thefts in one night in Sayra town of Udaipur, police chased 150 km and caught five vicious criminals - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। जिले के सायरा कस्बे में चोरों ने एक ही रात तीन अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलकर मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कस्बे के निवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर पाली व सिरोही जिलों में 150 किलोमीटर तक पीछा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि दिनांक 16 जून 2025 की रात कस्बा सायरा में एक के बाद एक तीन बड़ी चोरी की वारदातें सामने आईं। पहली घटना में प्रार्थी जीवाराम पुत्र लालाराम मेघवाल निवासी सायरा ने रिपोर्ट दी कि उसकी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (RJ 27 SU 1421) अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। दूसरी घटना में सायरा निवासी प्रकाश जैन ने रिपोर्ट दी कि उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई। दोनों मोटरसाइकिलें रात्रि 10 बजे के बाद गायब पाई गईं।
तीसरी वारदात में राघेला पाड़ा, थाना कलिंजरा जिला बांसवाड़ा के परमेश डामोर ने रिपोर्ट दी कि पीएचसी सायरा में काम करने के दौरान वह अपने साथी राकेश के साथ बरामदे में सो रहा था। अज्ञात चोरों ने रात में कमरे का ताला तोड़कर उसका व राकेश का मोबाइल, पेंट की जेब में रखे 2000 रुपये नकद व आधार कार्ड चुरा लिया। पीड़ितों द्वारा तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला।
इन तीनों वारदातों पर पुलिस थाना सायरा में अलग-अलग धाराओं में प्रकरण क्रमशः 167/2025, 168/2025 व 169/2025 बीएनएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कस्बे के व्यापारियों व निवासियों ने पुलिस थाने पहुंचकर इन वारदातों का शीघ्र खुलासा करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में सीओ गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सायरा थाना के कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, लोकेन्द्र सिंह, नरपतराम व हस्तिराम ने कस्बे से लेकर जिला पाली तक 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पांच संदिग्ध — सुरेश, रूपाराम, रोशनलाल, अम्बाराम उर्फ सुरेश व सुमेराराम — की पहचान कर 150 किलोमीटर तक पीछा कर इन्हें डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने सायरा कस्बे में उक्त तीनों चोरियों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते इस प्रकार हैं:
सुरेश कुमार पुत्र मालाराम गरासिया (20), निवासी काकराड़ी, थाना नाणा, जिला पाली।
रूपाराम पुत्र मोतीराम गरासिया (22), निवासी ठंडी बेरी, थाना पिण्डवाड़ा, जिला सिरोही।
रोशनलाल पुत्र देवाराम गरासिया (22), निवासी ठंडी बेरी, थाना पिण्डवाड़ा, जिला सिरोही।
अम्बाराम उर्फ सुरेश पुत्र मुंगलाराम गरासिया (25), निवासी ज्वारवाला, थाना सायरा, जिला उदयपुर।
सुमेराराम पुत्र भैराराम गरासिया (19), निवासी उपलागढ़, आबूरोड, थाना आबूरोड सदर, जिला सिरोही।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। चोरी की गई वस्तुएं बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सायरा कस्बे में एक ही रात तीन वारदातों के खुलासे से आमजन में राहत की सांस है। वहीं पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three big thefts in one night in Sayra town of Udaipur, police chased 150 km and caught five vicious criminals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: three big thefts, one night, sayra town, udaipur, police, chased, vicious, criminals, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved