• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेजिडेंट डॉक्टर के सुसाइड का मामला : जोधपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स की पेनडाउन हड़ताल, मरीजों को परेशानी

Resident doctor suicide case : Resident doctors pendown strike in Jodhpur, patients in trouble - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। यहां एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर राकेश विश्नोई की आत्महत्या के मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मंगलवार सुबह दो घंटे की पेनडाउन हड़ताल की। सुबह 8 से 10 बजे तक ओपीडी, आईपीडी और ट्रोमा वार्ड सहित सभी विभागों में डॉक्टरों ने काम बंद रखा। इस दौरान मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ा। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हीरालाल यादव ने बताया कि डॉ. राकेश के आत्महत्या प्रकरण में अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन की चुप्पी अन्यायपूर्ण है और इससे मेडिकल सिस्टम में भरोसा टूट रहा है। इसी कारण दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल कर विरोध जताया गया है। डॉक्टर राकेश विश्नोई ने 13 जून को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था, जहां 14 जून को उनकी मौत हो गई। आत्महत्या से पहले राकेश ने एक वीडियो संदेश जारी कर आरोप लगाया था कि फार्माकोलॉजी विभाग के एचओडी थीसिस को लेकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रशासन के सामने तीन मुख्य मांगें रखी हैं— संबंधित व्यक्ति को पद से हटाने, पीड़ित परिवार की बात सुनकर स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच कराने और रेजिडेंट्स को मानसिक सुरक्षा व बेहतर कार्य वातावरण देने की।
एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. यादव ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सभी रेजिडेंट डॉक्टर पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस हड़ताल के चलते अस्पताल आए मरीजों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।
वहीं, फार्माकोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. राजकुमार राठौड़ ने कहा है कि डॉ. राकेश पहले से मानसिक रूप से परेशान थे और उनका इलाज भी चल रहा था। इस मामले को लेकर राकेश विश्नोई के परिजन जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बाहर धरना दे रहे हैं और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Resident doctor suicide case : Resident doctors pendown strike in Jodhpur, patients in trouble
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: resident doctor, suicide case, resident doctors, pendown, strike, jodhpur, patients, trouble, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved