जयपुर। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने जयपुर जिले में रविवार को शहीद सैनिक सम्मान यात्रा के तहत जयपुर शहर तथा बस्सी क्षेत्र में शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एन.एस चौहान के अलावा मुख्यमंत्री द्वारा गठित समिति के मनोनीत सदस्य कर्नल जगदेव सिंह भी मौजूद रहे। बाजौर ने शहीदों के परिजनों एवं आश्रितों से संवाद करते हुए उनके लंबित प्रकरणों एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाजौर रविवार को जयपुर में पांच बत्ती चौराहा स्थित शहीद कैप्टन सुमित बर्नी, बापू नगर में शहीद हवलदार मंगलचन्द तथा शहीद कैप्टन अमित भारद्वाज के मालवीय नगर स्थित आवास पर पहुंचे और उन्होंने इन शहीदों की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए परिजनों का सम्मान किया। इसके बाद सांगानेर स्थित शहीद राइफल मैन विक्रम सिंह, मानसरोवर में शहीद कर्नल जयप्रकाश जानू व जलमहल के पास शहीद इंस्पेक्टर अशोक यादव के निवास पर जाकर आश्रितों व परिजनों का सम्मान किया। बाद में बस्सी तहसील के बांसखो में शहीद कांस्टेबल अशोक कुमार वर्मा तथा गांव डीगर का वास, पोस्ट-रालपुरा पाटल का वास में शहीद कांस्टेबल कैलाश मीना की वीरांगनाओं एवं परिजनों का सम्मान किया।
स्कूल भर्ती घोटाला : ईडी ने अभिषेक बनर्जी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
सीहोर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी सृष्टि जिंदगी की जंग हारी
साथी का एनकाउंटर होने के बाद हत्याकांड में वांटेड बदमाश ने वकील की ड्रेस पहनकर गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर
Daily Horoscope