|
सांसद मंजू शर्मा ने लोकसभा में उठाया था रामगढ़ बांध में पानी लाने का मामला
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत रविवार को सुबह सात बजे से जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा के नेतृत्व में रामगढ़ बांध पर सफाई के लिए श्रमदान किया जाएगा । इसमें मंजू शर्मा के साथ जनप्रतिनिधि एवम भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि उन्होंने लोकसभा में जाते ही रामगढ़ बांध में पानी भरने के लिए मामला उठाया था। इसके साथ ही जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से चर्चा व मांग की थी । भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इसके लिए रामजल सेतु परियोजना बनाकर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत ईसरदा बांध से रामगढ़ तक नहर और पाइप लाइन के जरिए पानी लाया जाएगा। हमारी राज्य सरकार ने वर्ष 2024 -25 की बजट घोषणा में इस बांध के जीर्णोद्रोधार के लिए 252.93 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। इसकी पाल की मरम्मत व सौंदर्यकरण का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर में जल स्रोतों के संरक्षण एवम सफाई के लिए वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान चल रहा है। इसके तहत जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आमजन की इस पुण्य कार्य में श्रमदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अभियान की शुरुआत भी रामगढ़ बांध में गंगादशमी को सांसद मंजू शर्मा, राव राजेंन्द्र सिंह और विद्यायकोंअन्य जनप्रतिनिधियों तथा आमजन के साथ श्रमदान करके की थी।
गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा,नदी में समा गईं कई गाड़ियां,तीन की मौत
वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद : आंदोलन में शामिलहुए राहुल-तेजस्वी,ट्रेन-हाईवे जाम
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
Daily Horoscope